/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Sunday, July 20, 2014

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

2nd CUT OFF MATH / SCIENCE JUNIOR TEACHER

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher



***************
Saaf Lag Raha Hai ki 5 Guna Karke Jo Candidates Bulaye Gaye hain,
Usmen (3 Guna - excluded counslling) wahee log hain jo pehlee counslling mein bulaye gaye the.
aur 5 guna - 3guna = 40% naye logo ko bualaya ja raha hai.
Aise Mein seats bahut hee kam bharengee.
Bahut se fake forms hain, aur unme se kaee log dusree jagh counslling kara chuke honge.
Bahut Saare Logo Ne Science / Math Dono mein Apply Kiya Hoga
Lekin Ek Baat Clear Lag Rahee hai Ki Merit Bahut Neeche Nahin jayegee.
1% ke diffrence mein hee sekdon log mojood honge

 Aap log bhee batayen, what are u thinking
****************



AMROHA



BAGPAT



BIJNOR


FIROZABAD


SHAMLI


NOIDA



SANT KABIR NAGAR

49 comments:

  1. Hardoi ki junior maths obc ki cutoff kitni he please tell me any one

    ReplyDelete
    Replies
    1. Rd pls lunge bhi batana hardoi obc cut off maths

      Delete
  2. मैंने सीतापुर के डाटा का काफी बारीकी से विश्लेषण किया, सबसे पहले सभी आवेदको को सावधानीपूर्वक पुरुष और महिला वर्ग में अलग-अलग विभक्त किया ( ग़लती की संभावना 1% से कम ), पूरा विश्लेषण करने पर कुछ महत्वपूर्ण जानकरी प्राप्त हुई जिसे मैं आपसे बांटने जा रहा हूँ।
    1. सीतापुर में 101 नम्बर से लेकर 142 नम्बर तक कुल 103705 उम्मीदवार हैं, जिनमें से 72085 पुरुष तथा 31620 महिला उम्मीदवार हैं।
    2. 143 नंबर से लेकर 150 नम्बर तक कुल 24 उम्मीदवार है, जिनमें से 18 पुरुष तथा 6 महिला उम्मीदवार हैं। ( इनके TET नम्बर गलत फीड हैं )
    3. 151 नम्बर से अधिक नम्बर वाले कुल 126 उम्मीदवार हैं, जिनमें से 75 पुरुष तथा 51 महिला उम्मीदवार हैं। ( इनके TET नम्बर गलत फीड हैं )
    4. कई आवेदक ऐसे है जिन्होंने सीतापुर में एक से अधिक बार आवेदन किया हैं।
    5. TET रिजल्ट संशोधन होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार के 1 से लेकर 4 नम्बर तक बढ़े थे, सीतापुर में कुछ ने संशोधन के पहले तो कुछ ने बाद में आवेदन किया था।
    6. संशोधन के उपरांत प्रत्येक उम्मीदवार के औसतन 2 नम्बर बढ़े माने जाए तो 100 नम्बर से ज्यादा नम्बर पाने वालो की संख्या में लगभग 12000 से 14000 उम्मीदवारो का इजाफ़ा होगा, इसी तरह अगर इन सब में से BTC, VBTC, S.M. आदि को हटाया जाये तो इनकी भी संख्या लगभग 12000 से 15000 होगी जिससे की हमें पहले वाली संख्या प्राप्त होगी।
    7. 72825 में आधी पुरुष और आधी महिला सीट है, पुरुष वर्ग में 100 नम्बर से ज्यादा नम्बर लाने वाले उम्मीदवार 72085 हैं जिनमें से सिर्फ 36413 लोगो का चयन होना हैं।
    8. महिला वर्ग में 100 नम्बर से ज्यादा नम्बर लाने वाली उम्मीदवार 31620 हैं जिनमें से 36413 लोगो का चयन होना हैं।
    मेरिट का पूर्वानुमान लगाना बेहद कठिन कार्य हैं परंतु उपरोक्त विश्लेषण के आधार पार अगर मेरिट का आकलन करना हो तो वह मेरे अनुसार निम्न होगी :-
    Male General Science 112-110 Female General Science 104-102
    Male OBC Science 110-108 Female OBC Science 102-100
    Male SC Science 108-103 Female SC Science 100-98
    Male ST Science 100-95 Female ST Science 98-90
    Male General Arts 110-108 Female General Arts 102-100
    Male OBC Arts 108-105 Female OBC Arts 100-98
    Male SC Arts 105-98 Female SC Arts 98-93
    Male ST Arts 98-90 Female ST Arts 93-85

    ReplyDelete
  3. हे भगवान , जूनियर की मेरिट देख कर तो होश उड़ गए। इतने
    हाई मेरिट वाले साइंस के लोग वैज्ञानिक और गड्डीतग्य बनने के
    बजाय मास्टर बनाना चाहते है। तो हम जैसे औसत बुद्धि वाले लोग
    तो........... किसी लायक नहीं है। हे प्रभु , तुमसे
    ये विनती है की अगले जनम मुझे
    अफ्रीका में किसी ट्राइबल कबीले में
    पैदा करना , ताकि बेरोजगारी की समस्या न रहे। जंगल
    में शिकार करू , खाना खाऊ , एक
    काली सी मोटी ताजी बीबी हो ,
    और पहनने के लिए बस अंडरवियर ही काफी हो , न
    घर की जरुरत , न बैंक बैलेंस की , न फॉर्म भरने
    का झंझट , न नौकरी की टेंशन, न
    सोसाइटी क्या कहेगा इसकी चिंता।
    सारी चिंताए ख़त्म .... सारी आफ्ते ख़त्म।.......
    हसो यारो , क्यों मुह लटकाये बैठे हो , जूनियर न सही ,
    प्राइमरी सही। और कुछ
    नहीं मिलेगा तो मुझसे संपर्क करना , मैं अफ्रीका जाने
    के लिए हमेशा तैयार हूँ ……वहि चलेंगे , शिकार करेंगे और खा पि कर मस्त
    रहेंगे। .....so don't get sad , enjoy every ups and down
    of life .....

    ReplyDelete
  4. सोचा था फर्स्ट लिस्ट में नाम आ जायेगा।।।
    पर मिला क्या
    बाबा जी का ठलुआ।

    फिर सोचा सेकंड में तो कांफोर्म आ ही जायेगा।।।
    पर मिला क्या
    बाबा जी का ठलुआ।

    अब सोच रहा हु के थर्ड में सोचु के नहीं।।।
    क्यू की दो बार मिल चूका है।

    ReplyDelete
  5. bhai ye amroha ki cut off sahi hai ya galat only 59.27 in sci mere 61 hai mai pahunch jau

    ReplyDelete
  6. bhai ye amroha ki cut off sahi hai. ye gan me 59.15 dikha reha hai in sci .mere gen 61 hai pahunch jau

    ReplyDelete
  7. Amroha ki misprint h I think...phle confirm kr lijiye ...

    ReplyDelete
  8. Amroha ki sank merit bats do yaro

    ReplyDelete
  9. Jo 5 lg rha h vo actually 6 h...

    ReplyDelete
  10. अब परिषद के ‘पत्र’ से निकलेगा ‘रिजल्ट’ टीईटी 2011 के अंकपत्र की गुत्थी सुलझने के आसार माशिप ने एसपी कानपुर देहात व सीओ अकबरपुर को भेजा पत्र जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जिस समस्या का शासन लंबे मंथन के बाद भी समाधान खोज नहीं पाया था, वह काम महज एक ‘हुक्म’ ने आसान कर दिया है। न्यायालय के आदेश को आधार बनाकर माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने कानपुर देहात जनपद की पुलिस को खत लिखा है जिसमें टीईटी परिणाम 2011 की जब्त की गई सीडी की मांग की गई है। परिषद के ‘पत्र’ से ‘रिजल्ट’ की उम्मीद जग गई है। प्रदेश में पहली बार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) वर्ष 2011 में हुई थी। परीक्षा कराने का जिम्मा माध्यमिक शिक्षा परिषद को सौंपा गया था। इसमें परिषद ने बाहरी एजेंसी की मदद ली थी। 2012 में परिषद ने प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर अंकपत्र भेज दिए थे जिनका वितरण वहीं से हुआ था। तमाम को अंक पत्र नहीं मिल पाया था जिन्हें मिला भी था उनमें से कई के अंक पत्र में तमाम त्रुटियां थीं। अंक पत्र नहीं मिलने सहित गलतियों के सुधार को परिषद मुख्यालय पर दस हजार से ऊपर आवेदन आए थे। टीईटी परीक्षा के बाद कानपुर देहात पुलिस को नंबर बढ़वाने आदि की धांधली के सबूत मिले थे, पुलिस ने कुछ गिरफ्तारी करने के बाद परिषद मुख्यालय से अंक पत्र की पूरी सीडी ही जब्त कर ली थी। लिहाजा परिषद के पास अभ्यर्थियों को देने के लिए कुछ नहीं था। अभ्यर्थियों के आवेदन रिसीव किए जाते रहे लेकिन उनमें सुधार व डुप्लीकेट कॉपी देने से साफ मना कर दिया गया। कई अभ्यर्थी इस मामले को लेकर कोर्ट भी गए। इधर, 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद शिकायतें तेज हुईं। शासन ने भी इस संबंध में अफसरों की बैठक बुलाई और अंक पत्र बांटने की संभावनाओं पर मंथन किया किंतु कोई समाधान नहीं निकला। इसी बीच महराज सिंह नामक अभ्यर्थी ने परिषद मुख्यालय पर आवेदन दिया कि उसके अंक पत्र में पिता के नाम की जगह उसका नाम लिख दिया गया है जिसे दुरुस्त किया जाए। परिषद के ना करने पर वह कोर्ट चला गया और न्यायालय ने संशोधन का आदेश दिया। परिषद ने उसको लिखकर दिया कि कोई रिकॉर्ड उपलब्ध न होने से त्रुटियों को ठीक नहीं किया जा सकता। न्यायालय की अवमानना को लेकर महराज सिंह फिर कोर्ट गए तो न्यायालय ने स्पष्ट किया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद का जवाब गंभीरतापूर्ण नहीं है। या तो वह अंक पत्र में संशोधन करे या फिर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद और कानपुर देहात के सीओ व्यक्तिगत रूप से 31 जुलाई को न्यायालय में हाजिर हों। न्यायालय के इस निर्देश से हड़कंप मच गया है। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शकुंतला देवी यादव ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्रधिकारी कानपुर देहात अकबरपुर को पत्र भेजा है। इसमें लिखा है कि टीईटी 2011 के अंक पत्र की सीडी उन्हें उपलब्ध करा दी जाए, ताकि महराज सिंह व अन्य छात्रों के आवेदनों का जवाब दे दिया जाए या फिर तय तारीख में दोनों को न्यायालय में पक्ष रखना होगा। इस पत्रचार से दस हजार अभ्यर्थियों के चेहरों पर मुस्कान बिखरने की उम्मीद है, क्योंकि अब इसका कोई न कोई हल निकलने के आसार बढ़ गए हैं।

    ReplyDelete
  11. हमारे वो साथी जिनके पास TET RESULT
    2011 के प्रारम्भिक व संशोधनोपरांत परिणाम
    की डाउनलोडेड COPY हो तो उसकी एक
    कापी संघर्ष मोर्चा को उपलब्ध कराने का कष्ट
    करें जिससे उसे मोर्चे के प्रत्येक जिलाध्यक्ष
    को उपलब्ध कराकर
    डायटकर्मियों द्वारा की जा रही धांधली (कुछ
    जगह से सबूत भी प्राप्त हुए हैं) के
    मंसूबों को नेस्तानाबूद करके पिछले ०३ वर्षों से
    मोर्चे का साथ दे रहे कम मेरिट वाले भाईयों के
    भविष्य व अधिकारों की रक्षा की जा सके।
    मैं उन महान सहयोगी भाईयों,बहनों का जीवन भर
    आभारी रहूँगा।
    जनहित मे जारी.....
    मित्रो, ,हम लगातार प्रयास कर रहे है कि भर्ती साफ - सुथरे तरीके से सम्पन्न हो, और शासन के सम्पर्क मे है ।
    जय हिन्द, जय टी.ई.टी.

    ReplyDelete
  12. दुनिया की सबसे छोटी लव स्टोरी -
    लड़का - सुनो.. !
    लड़की - हाँ भाई !

    ReplyDelete
  13. मेरे ऐब मुझे उंगलिओं पे गिनाओ यारो,
    बस मेरी गैर- मौजूदगी मैं मुझे बुरा मत कहना...

    ReplyDelete
  14. सोमवार यानी कल मुख्य सचिव हीरालाल गुप्ता जारी कर सकते हैं 72825 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित नया संशोधित शासनादेश। 3 से लेकर 7अगस्त तक कट ऑफ जारी करने की सम्पूर्ण औपचारिकताएं कर ली जायेंगी पूरी, प्रथम काउंसलिंग 10 अगस्त से पहले प्रारम्भ होना तय।

    ReplyDelete
  15. जितना मुझे पता चला है उतना बता देता हूँ नाम नहीं बताऊंगा सोर्स का पर जो पता चला है बता देता हूँ ||||||||||||
    २-३ अगस्त तक जी.ओ काउंसलिंग का
    ५-६ अगस्त तक कटऑफ
    ७-८ अगस्त से पहली काउंसलिंग वो भी सेंट्रलाइस...............
    मेरिट की डमी सभी बी.एस ए ने एस.सी.आर.टी और एन.आई.सी को पकड़ा दी है |

    ReplyDelete
  16. अभी रैंक और मेरिट में दिमाग मत लगाओ दोस्तों और भर्ती के बारे में भी निश्चिंत रहो, भर्ती तो पूरा शिक्षा विभाग एक पैर पर खड़ा होकर कराएगा।

    ReplyDelete
  17. भारत और इंडिया में अंतर.....
    भारत में गॉंव है, गली है, चौबारा है.
    इंडिया में सिटी है, मॉल है, पंचतारा है.
    भारत में घर है, चबूतरा है, दालान है.
    इंडिया में फ्लैट और मकान है.
    भारत में काका है, बाबा है, दादा है, दादी है.
    इंडिया में अंकल आंटी की आबादी है.
    भारत में खजूर है, जामुन है, आम है.
    इंडिया में मैगी, पिज्जा, माजा का नकली आम है.
    भारत में मटके है, दोने है, पत्तल है.
    इंडिया में पोलिथीन, वाटर व वाईन की बोटल है.
    भारत में गाय है, गोबर है, कंडे है.
    इंडिया में सेहतनाशी चिकन बिरयानी अंडे है.
    भारत में दूध है, दही है, लस्सी है.
    इंडिया में खतरनाक विस्की, कोक, पेप्सी है.
    भारत में रसोई है, आँगन है, तुलसी है.
    इंडिया में रूम है, कमोड की कुर्सी है.
    भारत में कथडी है, खटिया है, खर्राटे हैं.
    इंडिया में बेड है, डनलप है और करवटें है.
    भारत में मंदिर है, मंडप है, पंडाल है.
    इंडिया में पब है, डिस्को है, हॉल है.
    भारत में गीत है, संगीत है, रिदम है.
    इंडिया में डान्स है, पॉप है, आईटम है.
    भारत में बुआ है, मौसी है, बहन है.
    इंडिया में सब के सब कजन है.
    भारत में पीपल है, बरगद है, नीम है.
    इंडिया में वाल पर पूरे सीन है.
    भारत में आदर है, प्रेम है, सत्कार है.
    इंडिया में स्वार्थ, नफरत है, दुत्कार है.
    भारत में हजारों भाषा हैं, बोली है.
    इंडिया में एक अंग्रेजी एक बडबोली है.
    भारत सीधा है, सहज है, सरल है.
    इंडिया धूर्त है, चालाक है, कुटिल है.
    भारत में संतोष है, सुख है, चैन है.
    इंडिया बदहवास, दुखी, बेचैन है.
    क्योंकि …
    भारत को देवों ने, वीरों ने रचाया है.
    इंडिया को लालची, अंग्रेजों ने बसाया है..

    ReplyDelete
  18. बस्तियों को अँगार से झुलसाने का हुनर रखने
    वालों
    एक चिंगारी इधर भी ऊछालो कई दिनों से चूल्हे नहीं जले
    घर के

    ReplyDelete
  19. नदी तालाब मेँ नहाने मेँ शर्म आती है,
    और स्विमिँग पूल मेँ तैरने को फैशन कहते हो....
    गरीब को एक रुपया दान नहीँ कर सकते,
    और वेटर को टीप देने मेँ गर्व महसूस करते हो....
    माँ बाप को एक गिलास पानी भी नहीँ दे
    सकते,
    और नेताओँ को देखते ही वेटर बन जाते हो....
    बड़ोँ के आगे सिर ढकने मेँ प्रॉबलम है,
    लेकिन धूल से बचने के लिए 'ममी' बनने
    को भी तैयार हो....
    पंगत मेँ बैठकर खाना दकियानूसी लगता है,
    और पार्टियोँ मेँ खाने के लिए लाइन
    लगाना अच्छा लगता है....
    बहन कुछ माँगे तो फिजूल खर्च लगता है,
    और गर्लफ्रेँड की डिमांड को अपना सौभाग्य
    समझते हो....
    गरीब की सब्जियाँ खरीदने मेँ इंसल्ट होती है,
    और शॉपिँग मॉल मेँ अपनी जेब कटवाना गर्व
    की बात है....
    रिश्तेदार के मरने पर सिर मुंडवाने मेँ हिचकते हो,
    और 'गजनी' लुक के लिए हर महीने गंजे हो सकते
    हो....
    कोई पंडित अगर चोटी रखे तो उसे
    एंटीना कहते हो,
    और शाहरुख के 'डॉन' लुक के दीवाने बने फिरते
    हो....
    किसानोँ के द्वारा उगाया अनाज खाने
    लायक नहीँ लगता,
    और उसी अनाज को पॉलिश कर के कंपनियाँ बेचेँ
    तो क्वालिटी नजर आने लगती है....
    अरे शर्म करो, कुछ तो शर्म करो....
    फैशन के नाम पर, सदियोँ से सिर्फ बेवकूफ बनते आ
    रहे हो....
    अगर बेवकूफी ही फैशन है, तो ऐसा फैशन
    आपको ही मुबारक हो...

    ReplyDelete
  20. कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए।
    यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?

    ReplyDelete
  21. मांगो तो अपने रब से मांगो;
    जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
    लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
    क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
    कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
    क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।
    कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।

    ReplyDelete
  22. जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
    क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
    और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
    मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
    जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
    दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
    जैसे:
    दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
    पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
    सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
    फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
    मालूम है क्यों?
    क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।

    ReplyDelete
  23. जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
    और
    जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।

    ReplyDelete
  24. जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
    बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
    जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
    पत्थर भी भगवान नहीं होता।

    ReplyDelete
  25. जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
    "सांस और साथ"
    सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
    पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।

    ReplyDelete
  26. अगर यहाँ पर आपको कभी मेरी कोई बात समझ मेँ न आ रही हो तो
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    तो यह तुरंत समझ लेना चाहिये कि बात बडे स्तर की चल रही है ।

    ReplyDelete
  27. "कह दो समुंदर से मुझे, जरुरत नही उन लहरों की...
    ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए...
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    !
    बस एक बीवी ही काफी है !

    ReplyDelete
  28. मेरी दुःखभरी प्रेमकहानी...

    ...

    ...

    ...

    ..

    朣楢琴执㝧执瑩浻牡楧㩮㔱硰执㝧执獧浻牡楧瑦瀰絸朣杢㑳执獧扻湵潣潬㩲昣昸㬸慢 正牧畯摮椭慭敧敷止瑩札慲楤湥楬敮
    牡氬晥⁴潴敬瑦戠瑯潴牦浯㡦㡦㡦潴捥捥捥扥楫楬敮牡札慲楤湥潴散戻捡杫潲湵浩条㩥洭穯氭湩慥牧瑮琨灯㡦㡦㡦捥捥捥㬩慢正牧畯摮椭慭敧氭湩慥牧摡敩瑮琨灯㡦㡦㡦捥捥捥㬩慢正牧
    畯摮椭慭敧楬敮牡札慲楤湥潴昣昸昸攣散杫潲湵浩条㩥楬敮牡札慲楤湥潴昣昸昸
    攣散散汩整㩲牰杯摩䐺䥘慭敧牔湡晳牯楍牣獯牧摡敩瑮猨慴瑲潃潬卲牴昣昸昸䔬摮潃潬
    卲牴攣散散㬩潢摲牥硰猠汯摩⌠㙣㙣㙣搻獩汰戺潬正潭潢摲牥爭摡畩㩳瀲㭸漭戭牯敤慲
    楤獵㈺硰敷止瑩戭牯敤慲楤獵㈺硰戻牯敤慲㈺硰执獧
    晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹
    湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯 敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻 敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲
    慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬
    㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹
    湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦
    睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶
    执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬
    敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺
    汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴敶执獧
    搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯潩楢琴执㝧执瑩浻牡楧㩮㔱硰执㝧执獧浻牡楧
    敬瑦瀰絸朣杢㑳执獧扻捡杫潲湵潣潬㩲昣昸慢正牧畯摮椭慭敧敷止瑩札慲楤湥楬敮
    牡氬晥⁴潴敬瑦戠瑯潴牦浯㡦㡦㡦潴捥捥捥戻潲湵浩条㩥眭扥楫楬敮牡札慲楤湥潴昣
    昸昸攣散散戻捡杫潲湵浩条㩥洭穯氭湩慥牧瑮琨灯㡦㡦㡦捥捥捥㬩慢正牧畯摮椭慭敧
    獭氭湩慥牧摡敩瑮琨灯㡦㡦㡦捥捥捥㬩慢正椭慭敧楬敮牡札慲楤湥潴昣昸昸攣散散
    戻捡杫潲湵浩条㩥楬敮牡札慲楤湥潴昣. 獵㈺獧搴摻獩汰祡戺潬正瀻獯瑩潩㩮敲慬楴
    敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦汦睯攺潩㩮敲慬楴敶执獧搴筮楤灳慬㩹 湩楬敮戭潬正漻敶晲汦睯攺汦睯潩㩮敲慬楴 敶执獧搴筮楤灳慬㩹湩楬敮戭潬正漻敶晲汦

    मेरी तो आँखे ही भर आई..
    खासतौर पर जब उसने कहा की- 汦睯攺 楬敮戭潬正漻
    अब क्या करे

    ReplyDelete
  29. "माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
    यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

    ReplyDelete
  30. भाई TMNTBBN आप जरा एक बात पर गौर नहीं कर रहे हैं कि पलटुआ आज तक कोई काम ऐसा नहीं कर पाया है जिसे उसने पूरा किया हो लेकिन लगता है चुनाव में हारने का गम बाप बेटे को इतना तगड़ा हुआ है कि अब पलटुआ अपने पुराने सभी निर्णयों और योजनाओं को वापस ले रहा है
    इस से यह बात तो क्लियर है कि अब इसे ये स्पष्ट दिखने लगा है कि अगले चुनाव में इसकी दुर्गति होनी निश्चित है इसलिए अब सोच रहा है की कुछ वाहवाही लूट ले
    लेकिन अब ये कुछ भी करले अगले चुनाव में इसकी दुर्गति होनी निश्चित है
    आपकी बात सत्य है काउंसलिंग 8 से 10 अगस्त तक होनी निश्चित है
    जय हिन्द जय टेट मोर्चा

    ReplyDelete
  31. माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
    यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

    ReplyDelete
  32. Dear TMNTBN Ji,
    Mere pass TET old and amended marksheet hai..... plz provide me your mail ID or postal address I will send it to you..

    ReplyDelete
  33. Very shocking news
    Junior bharti faizabad
    Kul seat-376
    First counselling ke bad rikt seat ki sankhya
    Science-15 and math-10
    Yani 25seat ke liye cutoff nikala gaya hai.
    BIG QUESTION@KYA PAHLI COUNSELLING ME 351 SEAT BHAR GAYI@
    Tmntbbn is par gaur kare.
    Pravesh-879532183

    ReplyDelete
  34. Tmntbbn apne ko gyata dikhlate ho lekin aap junior ki gadbadiyo ko highlight kyun nahi kar rahe ho. Aapko pratyek tetveer ki maan samman aur 3 sal ke dhairya ka vasta.

    ReplyDelete
  35. Sabhi log dhyan dijiye
    Jia prakar junior cutoff ki rikt seaten dikhai ja rahi hain
    Mujhe nahi lagta hai ki 3rd counselling ka number aayega.

    ReplyDelete
  36. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  37. सलीम अहमद . . . . . .
    ये आप क्या कह रहे हो और क्योँ कह रहे है मै आपके अंक पत्र का क्या करूँगा भला ?

    ReplyDelete
  38. अभी काउंसलिंग को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। अनौपचारिक रूप से अधिकारियों और सचिव के बीच मंथन चल रहा है।
    चूकि अभी सचिव महोदय ने कोई निर्णय लिया ही नहीं है तो काउंसलिंग की कोई भी तारीख आपको पता चल रही है वो सिर्फ टाइम पास करने का तरीका भर है और उससे अधिक कुछ नहीं।
    जबतक एक डायट प्राचार्य और BSA के साथ कोई आधिकारिक बैठक नहीं होगी तब तक कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा।
    इसलिए फिलहाल उस बैठक का अभी इंतजार कीजिए तभी कुछ पता चलेगा।

    ReplyDelete
  39. मि . प्रवेश जी
    मै जूनियर के तहखाने मे नही जाना चाहता हूँ बस ऊपर की जो खबर होती है वह मै आप तक पहुँचाने की पुरजोर कोशिश जरूर करता हूँ लेकिन जब मै जूनियर के बारे मे बोलता हूँ तो लोग बहुत गुस्सा होते हैं और और तो और मेरा एक दोस्त है वो रोज शाम को मुझे डँडा लेकर ढूँढता है !
    और मुझे वो पकड़ भी लेता है मै रोज अपने बाएँ हाथ से अपना दाँया कान और दाँए हाथ से बाँया पकड़ता हूँ और 10 बैठक भी !अभी कल सुबह ही पकड़ लिया उसने और शाम को भी दुबारा !
    अब जादा मत पूछो अब मुझे शर्म भी आ रही है आगे बताते हुए !

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।