/* remove this */ Blogger Widgets /* remove this */

Thursday, July 24, 2014

बीटेक, एमबीए डिग्रीधाराकों को वॉक ओवर


बीटेक, एमबीए डिग्रीधाराकों को  वॉक ओवर




29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teachervacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI




फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित विषय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित द्वितीय चरण की काउंसलिंग में बुधवार को बीटेक, बीसीए व एमबीए डिग्री धारी शामिल नहीं किए गए। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए ये अभ्यर्थी देर शाम तक बीएसए कार्यालय पर डेरा जमाये रहे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विज्ञान व गणित विषय में नियुक्ति के लिए काउंसलिंग में कई बीटेक, बीसीए व एमबीए डिग्री धारक पहुंचे। फिरोजाबाद से आये बीटेक डिग्रीधारी अनुज भारद्वाज, हरदोई के बीसीए उपाधिधारी दिव्यांशु सोमवंशी व कानपुर के मोहित कुमार वाष्र्णेय ने बीएसए भगवत प्रसाद पटेल से मिलकर काउंसलिंग में शामिल न किये जाने पर विरोध व्यक्त किया। अभ्यर्थियों ने कहा कि कटआफ सूची में नाम होने के आधार पर उनकी काउंसलिंग करायी जाए। वरिष्ठ सहायक मनोज श्रीवास्तव से भी अभ्यर्थी मिले।


बीएसए ने कहा कि यह भर्ती विषय अध्यापक की है, इसलिए स्नातक में विज्ञान व गणित विषय वाले प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को पात्र माना जा सकता है। देर शाम तक डेरा जमाने के बाद दर्जन भर अभ्यर्थी बिना काउंसलिंग के लौट गये। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 20 से 25 जिलों में फार्म भरने से 40 हजार रुपये खर्च हुए। आखिर आवेदन ही क्यों भराये गये?

भीड़ से रुकी रही काउंसलिंग

इस बार रिक्त पदों से पांच गुने अभ्यर्थी बुलाये गये। भीड़ बढ़ी तो बीच में ही काउंसलिंग रोक दी गई। शाम तक प्रमाणपत्रों की जांच हुई।

121 अभ्यर्थी हुए शामिल

गणित विषय के कट आफ में शामिल 686 अभ्यर्थियों में 121 काउंसलिंग में शामिल हुए। टीम प्रभारी डायट प्रवक्ता ऋचा यादव, संजय पटेल तथा सोनी कटियार मौजूद रहीं। गुरुवार को विज्ञान विषय की काउंसलिंग होगी।

News Sabhaaar : Jagran
Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 01:15:56 AM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 01:15:12 AM

60 comments:

  1. बीटेक, एमबीए
    डिग्रीधाराकों को 'वॉक ओवर'

    फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता :
    उच्च प्राथमिक विद्यालयों में
    विज्ञान और गणित विषय के
    शिक्षकों की नियुक्ति के लिए
    आयोजित द्वितीय चरण
    की काउंसलिंग में बुधवार
    को बीटेक, बीसीए व एमबीए
    डिग्री धारी शामिल नहीं किए
    गए। काउंसलिंग में शामिल होने के
    लिए ये अभ्यर्थी देर शाम तक बीएसए
    कार्यालय पर डेरा जमाये रहे।
    जिला बेसिक
    शिक्षा अधिकारी कार्यालय में
    विज्ञान व गणित विषय में
    नियुक्ति के लिए काउंसलिंग में कई
    बीटेक, बीसीए व एमबीए
    डिग्री धारक पहुंचे। फिरोजाबाद
    से आये बीटेक डिग्रीधारी अनुज
    भारद्वाज, हरदोई के बीसीए
    उपाधिधारी दिव्यांशु सोमवंशी व
    कानपुर के मोहित कुमार वाष्र्णेय ने
    बीएसए भगवत प्रसाद पटेल से मिलकर
    काउंसलिंग में शामिल न किये जाने
    पर विरोध व्यक्त किया।
    अभ्यर्थियों ने कहा कि कटआफ
    सूची में नाम होने के आधार पर
    उनकी काउंसलिंग करायी जाए।
    वरिष्ठ सहायक मनोज श्रीवास्तव से
    भी अभ्यर्थी मिले।
    बीएसए ने कहा कि यह भर्ती विषय
    अध्यापक की है, इसलिए स्नातक में
    विज्ञान व गणित विषय वाले
    प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को पात्र
    माना जा सकता है। देर शाम तक
    डेरा जमाने के बाद दर्जन भर
    अभ्यर्थी बिना काउंसलिंग के लौट
    गये। अभ्यर्थियों ने आरोप
    लगाया कि 20 से 25 जिलों में
    फार्म भरने से 40 हजार रुपये खर्च हुए।
    आखिर आवेदन ही क्यों भराये गये?
    भीड़ से रुकी रही काउंसलिंग
    इस बार रिक्त पदों से पांच गुने
    अभ्यर्थी बुलाये गये। भीड़
    बढ़ी तो बीच में ही काउंसलिंग
    रोक दी गई। शाम तक
    प्रमाणपत्रों की जांच हुई।
    121 अभ्यर्थी हुए शामिल
    गणित विषय के कट आफ में शामिल
    686 अभ्यर्थियों में 121 काउंसलिंग
    में शामिल हुए। टीम प्रभारी डायट
    प्रवक्ता ऋचा यादव, संजय पटेल
    तथा सोनी कटियार मौजूद रहीं।
    गुरुवार को विज्ञान विषय
    की काउंसलिंग होगी।

    ReplyDelete
  2. अब करनी होगी तीसरी काउंसिलिंग की तैयारी

    Publish Date:Wednesday,Jul 23,2014 10:52:38 PM | Updated Date:Wednesday,Jul 23,2014 10:52:47 PM

    जागरण संवाददाता, आगरा: जूनियर विद्यालयों में विज्ञान और गणित के शिक्षकों की भर्ती के लिए दूसरी काउंसिलिंग के पहले दिन केवल 49 अभ्यर्थी ही आए। ऐसे में दूसरे दिन रिक्त सीटें भरने की उम्मीद कम ही है। विभाग भी तीसरी काउंसिलिंग के बारे में सोचने लगा है।

    आगरा में जूनियर स्कूलों में 290 विज्ञान और 290 गणित के शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए पहली काउंसिलिंग आठ और नौ जुलाई को कराई गई थी। इसमें विज्ञान में 89 और गणित में 76 अभ्यर्थी आए थे। ऐसे में रिक्त पदों को भरने के लिए शासन ने दूसरी काउंसिलिंग कराई। बुधवार को अशोक नगर स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में विज्ञान के शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। इसमें 1000 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन केवल 49 ही आए। 152 पदों के लिए कोई आया ही नहीं। गुरुवार को गणित की काउंसिलिंग होनी है। इसमें एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। रिक्त पदों के बराबर भी अभ्यर्थियों के न आने से विभाग को अभी से तीसरी काउंसिलिंग की चिंता सताने लगी है।

    ReplyDelete
  3. शिक्षक भर्ती से भाग रही यंगिस्तान की फौज

    Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 12:04:50 AM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 12:04:47 AM

    लखीमपुर : बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषयों के सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में दूसरी काउंसलिंग के पहले दिन विभाग को महज 50 प्रत्यावेदन ही प्राप्त हुये। हालांकि काउंसलिंग का दूसरा दिन अभी शेष है। इससे आइने की तरह साफ है कि इन पदों पर नियुक्ति के लिये यंगिस्तान की फौज दूर-दूर भाग रही है। इन पदों को भरने के लिये विभाग को एक बार फिर विज्ञापन का सहारा लेना होगा।

    बुधवार को सुबह दस बजे से बेसिक शिक्षा विभाग में साल 2011 के दौरान आनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों की काउंसिलिंग प्रकिया शुरु की गई। बीएसए कार्यालय में शाम पांच बजे तक चली दूसरी काउंसलिंग के पहले दिन 50 प्रत्यावेदन मिले। काउंसिलिंग कराने के लिए आवेदक लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, बहराइच, मैनपुरी व आगरा समेत कई जिलों के आवेदक शामिल हुये। गौरतलब है कि 7 व 8 जुलाई को हुई काउंसलिंग में भी महज 57 प्रत्यावेदन प्राप्त हुये थे। इसके लिये जिले में विज्ञान के लिये 315 व गणित के लिये 315 सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी है। तीन दिन हुई काउंसलिंग के बाद भी अभी तक दोनों पदों पर केवल 117 प्रत्यावेदन ही विभाग को मिले है। जबकि अभी 473 पदों के लिये काउंसलिंग होनी है। बीएसए डॉ. ओपी राय ने बताया कि कम प्रत्यावेदन मिले हैं। अभी काउंसलिंग का एक दिन शेष है। पद रिक्त रहने की स्थिति में फिर से विज्ञापन प्रकाशित कराकर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरु की जाएगी।

    ReplyDelete
  4. शिक्षकों की दूसरी काउंसलिंग हुई
    चंदौसी (ब्यूरो)। गणित विज्ञान शिक्षकों के पदों के लिए दूसरी काउंसलिंग का आयोजन बुधवार को बीएसए कार्यालय में किया गया। पहले दिन गणित विज्ञान शिक्षकों के लिए 50 से अधिक उम्मीदवार आए। समिति ने उनके अभिलेखों की जांच की है। गुरुवार को अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग की जाएगी।

    ReplyDelete
  5. सहायक अध्यापक के लिए 44 की हुई काउंसिलिंग

    Publish Date:Thursday,Jul 24,2014 01:14:16 AM | Updated Date:Thursday,Jul 24,2014 01:14:12 AM

    जागरण संवाददाता, संत कबीर नगर :

    परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के लिए बुधवार को काउंसिलिंग हुई। गणित एवं विज्ञान विषय के अध्यापक के लिए कुल 44 अभ्यर्थी की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग के दौरान विभाग द्वारा व्यापक प्रबंध रहे।

    जनपद के परिषदीय विद्यालयों में गणित व विज्ञान विषय के काउंसिलिंग में इसमें करीब 46 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। अभ्यर्थियों के शैक्षिक योग्यता के साथ अन्य प्रमाण पत्र आदि का प्रारुप के तहत मिलान किया गया। अलग-अलग टेबल पर काउंसिलिंग के लिए उचित प्रबंध किए गए थे। व्यवस्था के दृष्टि से कुल दो टेबल पर काउंसिलिंग हुई।

    काउंसिलिंग में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसिंह ने बताया कि 21 विज्ञान व 26 गणित विषय के अध्यापक की काउंसिलिंग हुई। काउंसिलिंग में खंड शिक्षा अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, आरडी प्रसाद, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश वैद्यनाथ, श्याम सुंदर पटेल, राकेश मणि, सुनील पांडेय आदि उपस्थित थे

    ReplyDelete
  6. एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती में रोड़ा

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड के 6645 शिक्षकों की भर्ती में फिलहाल एक नई अड़चन आ गई है। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगने के माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर कार्मिक विभाग ने आपत्तियां जताईं हैं। इसकी वजह से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने में विलंब होना तय है।

    एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिहाज से माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने का फैसला किया है। इसके लिए नियमावली में संशोधन किया जाना है। संशोधन के प्रस्ताव को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जब कार्मिक विभाग को भेजा तो उसने इस पर आपत्तियां जताईं हैं। मूल नियमावली में एलटी ग्रेड शिक्षकों का नियुक्ति प्राधिकारी क्षेत्रीय उप निदेशक (डीडीआर) है जबकि संशोधन के प्रस्ताव में संयुक्त निदेशक को नियुक्ति प्राधिकारी बनाया गया है। इस पर कार्मिक विभाग को आपत्ति है। प्रस्ताव में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से पांच सौ रुपये शुल्क लेने की पेशकश की गई है। कार्मिक विभाग ने इस पर भी आपत्ति जताते हुए पांच सौ रुपये आवेदन शुल्क लेने का औचित्य पूछा है।

    ReplyDelete
  7. शिक्षकों की भर्ती में पेच ही पेच

    प्राथमक शिक्षक भर्तीः 90 फीसदी अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई आपत्ति

    अमर उजाला ब्यूरो

    इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में 72825 शिक्षक पदों पर चयन की उम्मीद लगाए टीईटी पास बीएड बेरोजगारों को अभी अंतिम दौर की काउंसलिंग के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। बेसिक शिक्षा परिषद एवं एससीईआरटी की ओर से जारी शिक्षक भर्ती की मेरिट में गड़बड़ी का आरोप लगा लगभग सभी दावेदारों ने संशोधन के लिए आवेदन कर दिए हैं। अब शिकायतों के निपटारे में लगभग दो महीने का समय लगने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सरकार एक पेच सुलझाती है तो दूसरी मुंह खोले खड़ी हो जाती है।

    शिक्षक भर्ती की मेरिट में इतनी गड़बड़ी हो गई कि आवेदन करने वालों में 90 फीसदी ने संशोधन के लिए आवेदन कर दिया है। पहले आवेदन और अब उससे जुड़ी आपत्तियों पर हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी नौकरी मिलने की संभावना पर ग्रहण लगा हुआ है। टीईटी पास बीएड अभ्यर्थियों की ओर से 2011 में शिक्षक भर्ती के फार्म भरे गए थे। अब नियुक्ति देने की बारी आई तो बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी अभ्यर्थियों की मेरिट और उनकी ओर से भरे गए फार्म में दिया गया विवरण एकदम से अलग रहा। आवेदकों की ओर से इस बारे में शिकायत दर्ज कराने पर पता चला कि आंकड़े पूरी तरह से बदल गए हैं।
    इससे पहले भी यूपी बोर्ड की ओर से टीईटी परीक्षा और प्रमाण पत्रों में संशोधन के बाद अभ्यर्थियों बड़ी संख्या में आपत्ति भेजकर संशोधन की मांग की थी। आलम यह था कि एक अभ्यर्थी को कई प्रमाण पत्र जारी हो गए। संभावना यह भी है कि कहीं टीईटी प्रमाण पत्रों के सत्यापन में ही कोर्ट की ओर से तय समय सीमा खत्म न हो जाए। सुप्रीम कोर्ट ने 20 अगस्त तक शिक्षक भर्ती पूरी करने को कहा है। डायट के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जितने अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन में संशोधन के लिए आवेदन किया है, उनकी आईडी के आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर संशोधन करना होगा। इस प्रक्रिया में समय लगेगा।

    कहीं फिर न फंस जाए शिक्षकों की भर्ती, आपत्तियों के निस्तारण में भी पेच

    टीईटी प्रमाण पत्रों के संशोधन और उनके रिकार्ड को लेकर फंस सकता मामला

    ReplyDelete
  8. 58,825 शिक्षामित्रों के समायोजन को हरी झंडी'
    शैलेंद्र श्रीवास्तव गुरुवार, 24 जुलाई 2014
    अमर उजाला, लखनऊ Updated @ 1:25 AM IST
    Shikshmitra to get teachers jobs
    प्रमाण पत्रों की मिलान प्रक्रिया पूरी

    दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 58,826 शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों के मिलान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

    जांच के दौरान जिन शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्र सही पाए गए हैं उनको नियुक्ति पत्र 31 जुलाई तक दे दिया जाएगा।

    विभागीय जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान कई शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी पाई गई है।

    इसका मिलान संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालय से कराया जाएगा और सही पाए जाने पर ही ऐसे शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

    ReplyDelete
  9. Copy paste
    Rudolf Rozenfeild
    बदायूँ (ब्यूरो) । सूबे में चल रही 72825 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में अब एक नया पेंच फँस गया है। कस्बा उसहैत की सदर तहसील दातागंज के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत मे याची प्यारेलाल यादव की ओर से डाली गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लाखनराम मौर्य ने न्यायमूर्ति एच एल दत्तू के अंतरिम आदेश को विधिवाह्य मानते हुए लेखपाल श्री चेतराम यादव से तुरंत स्थगन लगाने का आग्रह किया है। लेखपाल श्री यादव ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि बिना जाँच पूरी हुए रमाबाईनगर पुलिस ने यूपीटेट परीक्षा 2011 की हार्ड डिस्क यूपी बोर्ड को कैसे सौंप दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मौर्य ने संग्रह अमीन श्री छेदालाल यादव से निदेशक बेसिक शिक्षा संजय मोहन की गाड़ी में पकड़े गये पैसे की जाँच एवं वसूली का आग्रह किया है। संग्रह अमीन श्री यादव ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महाप्रबंधक परिवहन विभाग, मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार एवं गवर्नर रिजर्व बैंक को व्यक्तिगत रुप से सावन की एकादशी पर वकील साहब श्री चोखेलाल यादव के कचहरी स्थित बिस्तर पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

    ReplyDelete
  10. Documents required for counselling in sequence:
    1.Form provided by the D.I.E.T Centre
    2. Affidavit (2 in numbers) in the prescribed format by the diet with photograph
    3. E-challan Form
    4. Application form print out taken at the time of submission of form
    5. 10th mark sheet and passing certificate
    6. 12th mark sheet and passing certificate
    7. Graduation mark sheet of each year or semester
    8. Graduation passing certificate
    9. B.Ed mark sheet and passing certificate
    10. Domicile
    11. Cast certificate if applicable
    12.Identy proof (filled at the time of form submitting)
    13. Passport size photos

    Sabhi original documents in one file........and two set of documetns in teg file......

    ReplyDelete
  11. ऐसे करें काउंसिलिंग की तैयारी
    °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
    1. सबसे पहले अपने समस्त अभिलेखों की दो दो ज़ेरॉक्स कापियां करवा लें।जिसमे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,फीस चालान और ऑनलाइन अंतिम फॉर्म भी शामिल हैं।

    2. पहल अपने मूल अभिलेखों को एक पारदर्शी फाइल में क्रमानुसार समायोजित करे। याद रहे फोटो आई डी मूल में जमा नही होती।

    3. अब इस फाइल को एक मोड़ दार बड़े कवर में दाखिल करे और दोनों के उपर अपना आवेदन से सम्बन्धित विवरण अंकित करे।

    4. ये दोनों आपके अभिलेखों के सत्यापन होने तक विभाग के पास रहेंगी।

    5.अब दो फाइलें तैयार करे और दोनों में अभिलेखो के ज़ेरॉक्स को समायोजित करे।

    6. दोनों फाइलों के उपर अपना विवरण मसलन नाम, पिता/पति का नाम,पता, रजिस्ट्रेशन नम्बर, वर्ग और मोबाइल नम्बर आदि लिख दें।

    7. अपने साथ गम पेस्ट और मार्कर पेन भी रख लें।

    8. कम से कम दस फोटो ग्राफ अपने साथ जरूर रख लें।

    9. त्वरित परेशानी से बचने के किये अपने समस्त अभिलेखों की एक ज़ेरॉक्स ज्यादा रख कर चलें।

    10. शपथ पत्र की भी दो ज़ेरॉक्स करवा लें।

    11. घबराएँ मत हर काम ठन्डे दिमाग और संतुलन बनाकर करें।

    12. हमारी ओर से आप सबको शुभकामनायें और बधाई।

    ReplyDelete
  12. Gonda me sci. Me total 25 ne conslng karai thi kal....

    ReplyDelete
  13. Rampur m gen sci maths ki total 70 seat full 30 seats remaining for gen

    ReplyDelete
  14. शिक्षकों के रिक्त पदों पर 49 ने कराई कांउसलिंग
    फीरोजाबाद (ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणित एवं विज्ञान विषय में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बुधवार को कुल 49 अभ्यर्थी की काउंसलिंग की गई विज्ञान के लिए कुल 21 अभ्यर्थी ही काउंसलिंग के लिए पहुंचे। वहीं गणित विषय में 28 अभ्यर्थी की कांउसलिंग हुई। इस दौरान डायट प्राचार्य जेएस शाक्य, लिपिक सोमेंद्र दीक्षित, यशपाल आदि मौजूद थे। 

    ReplyDelete
  15. नौकरी की बहार, बेरोजगारों का होगा बेड़ापार
    एसएससी के दो हजार आैर लोअर में 1300 पदों पर की जाएगी भर्ती
    इलाहाबाद (ब्यूरो)। यूूपी लोक सेवा आयोग की लोअर सबऑर्डिनेट- 2013 भर्ती में 1300 से अधिक पदों पर भर्ती होगी। संख्या के लिहाज से यह आयोग की सबसे बड़ी भर्तियों में शामिल है। लोअर सबऑर्डिनेट की ही पिछली भर्ती से यह संख्या तकरीबन दोगुनी है। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने तक पदाें की संख्या बढ़ भी सकती है। आयोग की ओर से इस भर्ती के तहत आपूर्ति निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक, ऑडिटर आदि पदों पर भर्ती की जाती है। इसके लिए दिसंबर में ही प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है। रिजल्ट का इंतजार है। अधीनस्‍थ सेवा आयोग के गठन की कवायद के बीच लोअर-सबऑर्डिनेट-2013 भर्ती के पदों को लेकर अभ्यर्थियों में तरह-तरह अफवाहें हैं लेकिन आयोग के अफसरों ने स्पष्ट कर दिया है कि इसमें 1300 पदों पर भर्ती होगी।
    हाईकोर्ट में बनिए सहायक समीक्षा अधिकारी
    इलाहाबाद (ब्यूरो)। इलाहाबाद हाईकोर्ट में सहायक समीक्षा अधिकारी और क्लर्क ग्रेड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है। एक अगस्त से आवेदन किया जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है। सहायक समीक्षा अधिकारी के 287 पदों पर भर्ती होगी। इसमें बैकलॉग के 98 पद शामिल हैं। क्लर्क ग्रेड के 70 पदों पर भर्ती होगी। पूरी जानकारी एक अगस्त को हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है।
    सीएचएसएल में दो हजार पदों पर भर्ती
    इलाहाबाद (ब्यूरो)। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) बारहवीं परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जुलाई में दो हजार पदों की सौगात लेकर आया है। आयोग की ओर से केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों में संयुक्त हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) डाटा इन्ट्री आपरेटर, लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए क्रमश: 1006 एवं 991 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच तय की गई है।
    इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त है। इन पदों के लिए ऑनलाइन एवं आफ लाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है। आयोग आब्जेक्टिव टाइप की लिखित परीक्षा कराएगा।

    ReplyDelete
  16. 54 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग
    मैनपुरी (ब्यूरो)। डायट भोगांव पर बुधवार को 29 हजार शिक्षक भर्ती के तहत विज्ञान वर्ग के 54 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। डायट भोगांव पर सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ एकत्रित हो गई। बुधवार को उन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया गया था जोे विज्ञान शिक्षक के रूप में नियुक्त किए जाएंगे। काउंसलिंग डायट प्राचार्य आरएस बघेल की अध्यक्षता में हुई। समिति ने अभ्यर्थियों के सभी मूल अभिलेखों की गहनता से जांच की। शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों की जांच बीएसए प्रदीप कुमार, राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सुमन यादव सहित समिति के सदस्यों ने की। डायट प्राचार्य ने बताया कि गुरुवार को गणित वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी।

    ReplyDelete
  17. शिक्षक बनने को 18 ने कराई काउंसलिंग
    मंझनपुर (ब्यूरो)। पूर्व माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित के शिक्षक पद पर भर्ती के लिए बुधवार को काउंसलिंग हुई। इसमें 18 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। डायट प्राचार्य नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान और गणित के सहायक अध्यापक पद पर भर्ती के लिए शुक्रवार को 18 आवेदकों ने शैक्षिक कागजातों का मिलान कराया। इसमें विज्ञान के 12 और गणित के 6 अभ्यर्थी शामिल रहे।
    प्राचार्य ने बताया कि 372 पदों पर भर्ती के लिए अब तक 127 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग करा ली है। इस मौके पर एबीएसए अरविंद सिंह, धर्मप्रकाश सोनकर, नीरज श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार शर्मा, मोहम्मद शाहिद, अनुपम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

    ReplyDelete
  18. एलटी ग्रेड के 32 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग
    झांसी। झांसी मंडल के ललितपुर, जालौन व झांसी जनपद में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जानी है। चयन बोर्ड ने 91 पदों की रिक्तियां निकालीं हैं। इसके लिए दो दिवसीय काउंसलिंग के पहले दिन बुधवार को काउंसलिंग में 22 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाण पत्रों की जांच कराई।
    शिक्षक रैन बसेरा में आयोजित काउंसलिंग में सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। हिंदी के 42 पदों के लिए 22 व संस्कृत के 23 पदों के सापेक्ष 10 अभ्यर्थियों ने मंडलीय अधिकारियों की देखरेख में अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई। ब्यूरो

    ReplyDelete
  19. एलटी ग्रेड के 32 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग
    झांसी। झांसी मंडल के ललितपुर, जालौन व झांसी जनपद में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती की जानी है। चयन बोर्ड ने 91 पदों की रिक्तियां निकालीं हैं। इसके लिए दो दिवसीय काउंसलिंग के पहले दिन बुधवार को काउंसलिंग में 22 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाण पत्रों की जांच कराई।
    शिक्षक रैन बसेरा में आयोजित काउंसलिंग में सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। हिंदी के 42 पदों के लिए 22 व संस्कृत के 23 पदों के सापेक्ष 10 अभ्यर्थियों ने मंडलीय अधिकारियों की देखरेख में अपने मूल प्रमाण पत्रों की जांच कराई। ब्यूरो

    ReplyDelete
  20. 80 लाख से ज्यादा आपत्तियों का अंबार, निस्तारण में लगेगा समय
    लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती के लिए 21 जुलाई तक गल्तियों को ठीक करने के लिए मांगे गए आपत्तियों का अंबार डायटों पर लग गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आपत्तियों की संख्या 80 लाख से ऊपर तक आंकी गई है। डायटों पर पहुंची आपत्तियों के सभी बंडल अभी नहीं खुल सके हैं। सचिव बेसिक शिक्षा ने एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम को निर्देश दिया है कि गल्तियों को सुधारने के लिए आई आपत्तियों का निस्तारण जल्द करा लिया जाए, ताकि अंतिम कटऑफ जारी करने में आसानी हो।
    शिक्षामित्रों को जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र
    लखनऊ। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 58,826 शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों के मिलान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जांच के दौरान जिन शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्र सही पाए गए हैं उनको नियुक्ति पत्र 31 जुलाई तक दे दिया जाएगा। विभागीय जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान कई शिक्षा मित्रों के प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी पाई गई है। इसका मिलान संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालय से कराया जाएगा और सही पाए जाने पर ही ऐसे शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
    काउंसलिंग का आज आखिरी मौका
    लखनऊ। उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षक पद पर भर्ती के लिए बृहस्पतिवार को आखिरी काउंसलिंग की जाएगी। गणित-विज्ञान के 29,334 शिक्षक पद पर होने वाली भर्ती के लिए पहले चरण की काउंसलिंग में मात्र 8500 ही आए थे। इसलिए दूसरे चरण की काउंसलिंग की जा रही है। विभागीय जानकारों की मानें तो दूसरे चरण के पहले दिन की काउंसलिंग में अभ्यर्थियों की उपस्थिति अधिक नहीं थी। अब देखना है कि दूसरे दिन की काउंसलिंग में कितने अभ्यर्थी शामिल होते हैं। ब्यूरो

    ReplyDelete
  21. आवासीय विद्यालय में 28 ने दिया इंटरव्यू
    अमर उजाला ब्यूरो
    बांदा। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डेन, टीचर और केयरटेकर आदि पदों में भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार में बुधवार को 42 में से 28 अभ्यर्थी शामिल हुए। अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में पांच सदस्यीय समिति ने अभ्यर्थियों का चयन किया।
    नगर पालिका स्थित नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सात ब्लाकों में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में वार्डेन, फुल टाइम टीचर, पार्ट टाइम टीचर, व लेखाकार, रसोइया, चौकीदार, चपरासी पदों के लिए साक्षात्कार लिया गया। चयन समिति में अपर जिलाधिकारी, डायट प्राचार्य गीता अग्निहोत्री, बीएसए डॉ.सत्यनरायण, अर्थ संख्या अधिकारी आरडी यादव, जीआईसी करतल प्रधानाचार्य नुसरत खातून व चरका के भगवत शरण सिंह, जन शिक्षण संस्थान निदेशक शामिल रहे। फुलटाइम में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, कला, संगीत तथा पार्ट टाइम में हिंदी व शारीरिक शिक्षा विषय के टीचर शामिल हैं। उधर, कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि चयन में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं।

    ReplyDelete
  22. जूनियर हाईस्कूलों में अनुदेशकों के 202 पद रिक्त
    झांसी। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जूनियर हाईस्कूल में अनुदेशकों के 202 पद रिक्त चल रहे हैं। अनुदेशकों की भर्ती नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
    गौरतलब है कि जूनियर हाईस्कूल के विद्यार्थियों को कला, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, कंप्यूटर व कृषि विषय में मार्गदर्शन के लिए जिले में 690 अनुदेशक तैनात किए जाने थे, लेकिन भर्ती प्रक्रिया के दौरान मानदंड पूरा नहीं करने के कारण 202 अनुदेशकों की चयन प्रक्रिया निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद से इन पदों पर तैनाती नहीं की गई है। इस समय मऊरानीपुर ब्लाक में 21, बामौर में 20, चिरगांव में 20, गुरसरांय में 28, बड़ागांव में 35, बबीना में 38, बंगरा में 20 व मोंठ ब्लाक में 20 पद खाली हैं।
    बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनुदेशकों के खाली पदों की सूचना राज्य परियोजना कार्यालय को भेजी जा चुकी है।

    ReplyDelete
  23. माध्यमिक शिक्षा से मांगा गया टीईटी 2011 का मूल रिजल्ट
    लखनऊ(ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही पूरी कर लेने की तैयारी है। इसके लिए जल्द ही अंतिम कटऑफ जारी करते हुए प्रमाण पत्रों के मिलान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रमाण पत्रों के मिलान के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद से टीईटी 2011 के रिजल्ट की मूल कापी मांगी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता इस संबंध में बृहस्पतिवार को एक बैठक भी करेंगे। इसमें माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा के साथ राज्य ससीईआरटी के निदेशक शामिल होंगे।
    उत्तर प्रदेश में पहली बार नवंबर 2011 में टीईटी आयोजित कराई गई। तत्कालीन बसपा सरकार ने टीईटी की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी थी। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया बेसिक शिक्षा विभाग कर रहा है। इसलिए वह चाहता है कि अंतिम कटऑफ जारी होने से पहले टीईटी 2011 रिजल्ट की मूल कापी उसके पास आ जाए। हालांकि, इस संबंध में पूर्व में जब माध्यमिक शिक्षा विभाग से रिजल्ट मांगा गया था, तो उसने बताया कि एससीईआरटी को रिजल्ट दे दिया गया है। इसलिए सचिव ने बृहस्पतिवार की बैठक में माध्यमिक,बेसिक व एससीईआरटी के निदेशकों को बुलाया है।

    ReplyDelete
  24. माध्यमिक शिक्षा से मांगा गया टीईटी 2011 का मूल रिजल्ट
    लखनऊ(ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही पूरी कर लेने की तैयारी है। इसके लिए जल्द ही अंतिम कटऑफ जारी करते हुए प्रमाण पत्रों के मिलान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रमाण पत्रों के मिलान के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद से टीईटी 2011 के रिजल्ट की मूल कापी मांगी गई है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता इस संबंध में बृहस्पतिवार को एक बैठक भी करेंगे। इसमें माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा के साथ राज्य ससीईआरटी के निदेशक शामिल होंगे।
    उत्तर प्रदेश में पहली बार नवंबर 2011 में टीईटी आयोजित कराई गई। तत्कालीन बसपा सरकार ने टीईटी की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी थी। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया बेसिक शिक्षा विभाग कर रहा है। इसलिए वह चाहता है कि अंतिम कटऑफ जारी होने से पहले टीईटी 2011 रिजल्ट की मूल कापी उसके पास आ जाए। हालांकि, इस संबंध में पूर्व में जब माध्यमिक शिक्षा विभाग से रिजल्ट मांगा गया था, तो उसने बताया कि एससीईआरटी को रिजल्ट दे दिया गया है। इसलिए सचिव ने बृहस्पतिवार की बैठक में माध्यमिक,बेसिक व एससीईआरटी के निदेशकों को बुलाया है।

    ReplyDelete
  25. 17 संस्कृत स्कूलों में सालभर तालाबंदी
    अमर उजाला ब्यूरो
    फतेहपुर। वित्तपोषित संस्कृत स्कूल में वर्ष भर तालाबंदी रहती है। जिले में संचालित ऐसे कुल 17 विद्यालयों में कार्यरत 42 टीचर घर बैठे वेतन उठा रहे हैं। जिला विद्यालय कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इन स्कूलों में सरकार प्रति माह 19 लाख रुपये (सालाना लगभग 2 करोड़ 28 लाख रुपये) खर्च करती है। इसके बावजूद माध्यमिक शिक्षा विभाग न तो इन स्कूलों के टीचरों को कहीं और समायोजित करना चाहता है न ही कोई कार्रवाई करता है।
    जिले 17 संस्कृत विद्यालय हैं। यहां कर्मचारियों का वेतन भुगतान सरकारी खजाने से होता है। सभी स्कूलों में 93 शिक्षकों के पद सृजित हैं और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व लिपिकों के पद अलग हैं। अरसे से शिक्षक समेत कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगी होने के कारण पचास फीसदी से भी अधिक पद खाली हो चुके हैं। वर्तमान में किसी भी स्कूल में लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं है, शिक्षक भी सिर्फ 42 कार्यरत हैं।
    कालेजों का कभी कभार ही ताला खुलता है। स्कूलों के प्रवेश गेट की हालत देखकर ही स्कूलों के खुलने का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। गेट में घास-फूस उगी रहती है। साफ-सफाई वार्षिक परीक्षा के समय होती है। खास बात यह है कि स्कूल में कार्यरत टीचर अपने स्कूल में पंजीकृत शायद ही किसी छात्र-छात्रा को पहचानते हों। क्योंकि प्रवेश के बाद बच्चों से शिक्षक परीक्षा के समय ही रूबरू होते हैं।
    विभाग हर महीने इन स्कूलों में कार्यरत टीचरों के वेतन भुगतान पर करीब 19 लाख रुप खर्च करता है, जबकि बच्चों को इन विद्यालयों में पठन पाठन की सुविधा ही नहीं है। यह स्कूल सिर्फ डिग्री वितरण केंद्र बनकर रह गए हैं।
    घर बैठे वेतन उठा रहे हैं कुल 42 टीचर
    वेतन व अन्य मदों में सालाना सवा दो करोड़ खर्च
    स्कूल की संख्या
    नरायण नागा फतेहपुर-3, आनंद संस्कृत बेला मवई-2, आदर्श कोंडार-7, ब्रह्म संस्कृत गनही-4, मार्तंड बिंदकी -1, रामबिहारी जोनिहां-3, पगलेश्वर करेरा-2, रामसंस्कृत मंडासरांय-3, भारतीय संस्कृत बरैची-2, बालपुरी हथगाम-2, फाल्गुनी किशनपुर-1, विद्याभूषण अमौली-3, मुनिकुल बारा-2, ऋषिकुल देवरी-1, ब्रम्हेश्वर नौबस्ता बैगांव-4, बालक गिरि आलमपुर गेरिया 0, भागवत मंडल धाता-2।
    सभी संस्कृत विद्यालय संपूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी के आधीन होते हैं। इनमें कार्यरत स्टाफ पर कार्रवाई करने का अधिकार संबंधित विश्वविद्यालय के पास है। वह सिर्फ रिपोर्ट कर सकते हैं। समय-समय पर संस्कृत विद्यालयों के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जाती है। मो. रफीक, जिला विद्यालय निरीक्षक ।

    ReplyDelete
  26. 29334 proffeshol ko bahar krane ke leye aaj sabhi lower merit ke candiate ko mil kar sachive se aades krane hoge . or sachive ko notice dena hoga .or rule ke accoding ye bhar hoge merit cum hogi or science&math ke candiate ko chance melega

    ReplyDelete
  27. नियुक्ति के लिए लिस्ट आउट
    सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग में 750 पदों पर बीटीसी और शिक्षामित्रों की नियुक्ति के लिए लिस्ट जारी कर दी है। अब सभी को स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाकर उसे विभाग में प्रस्तुत करना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में 750 पदों पर बीटीसी और शिक्षामित्रों की भर्ती के लिए बीते 13 जुलाई को काउंसलिंग प्रक्रिया अपनाई गई थी। काउंसलिंग के बाद सभी चयनितों की लिस्ट आउट कर दी गई है। सभी अभ्यर्थी स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाकर उसे विभाग को उपलब्ध करा दें ताकि उन्हें तैनाती दी जा सके।

    ReplyDelete
  28. प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में पंेच ही पंेच
    अमर उजाला ब्यूरो
    इलाहाबाद। परिषदीय विद्यालयों में 72825 शिक्षक पदों पर चयन की उम्मीद लगाए टीईटी पास बीएड बेरोजगारों को अभी अंतिम दौर की काउंसलिंग के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। बेसिक शिक्षा परिषद एवं एससीईआरटी की ओर से जारी शिक्षक भर्ती की मेरिट में गड़बड़ी का आरोप लगा लगभग सभी दावेदारों ने संशोधन के लिए आवेदन कर दिए हैं। अब शिकायतों के निपटारे में लगभग दो महीने का समय लगने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में सरकार एक पेंच सुलझाती है तो दूसरी मुंह खोले खड़ी हो जाती है।
    शिक्षक भर्ती की मेरिट में इतनी गड़बड़ी हो गई कि आवेदन करने वालों में 90 फीसदी ने संशोधन के लिए आवेदन कर दिया है। पहले आवेदन और अब उससे जुड़ी आपत्तियों पर हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी नौकरी मिलने की संभावना पर ग्रहण लगा हुआ है। टीईटी पास बीएड अभ्यर्थियों की ओर से 2011 में शिक्षक भर्ती के फार्म भरे गए थे। अब नियुक्ति देने की बारी आई तो बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी अभ्यर्थियों की मेरिट और उनकी ओर से भरे गए फार्म में दिया गया विवरण एकदम से अलग रहा। आवेदकों की ओर से इस बारे में शिकायत दर्ज कराने पर पता चला कि आंकड़े पूरी तरह से बदल गए हैं।
    इससे पहले भी यूपी बोर्ड की ओर से टीईटी परीक्षा और प्रमाण पत्रों में संशोधन के बाद अभ्यर्थियों बड़ी संख्या में आपत्ति भेजकर संशोधन की मांग की थी। आलम यह था कि एक अभ्यर्थी को कई प्रमाण पत्र जारी हो गए।
    संभावना यह भी है कि कहीं टीईटी प्रमाण पत्रों के सत्यापन में ही कोर्ट की ओर से तय समय सीमा खत्म न हो जाए। सुप्रीम कोर्ट ने 20 अगस्त तक शिक्षक भर्ती पूरी करने को कहा है। डायट के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जितने अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन में संशोधन के लिए आवेदन किया है, उनकी आईडी के आधार पर बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर जाकर संशोधन करना होगा। इस प्रक्रिया में समय लगेगा। इस दौरान सर्वर डाउन होने और वेबसाइट के हैंग होने से भी डायट के लोगों को जूझना होगा।
    शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 90% अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई आपत्ति
    कहीं फिर न फंस जाए शिक्षकों की भर्ती, आपत्तियों के निस्तारण में भी पंेच
    टीईटी प्रमाण पत्रों के संशोधन और उनके रिकॉर्ड को लेकर फंस सकता मामला

    ReplyDelete
  29. Lage raho " GURU" dhuvadhar copy past me....
    Mashallah...
    Kya energy di h...good ne aapko...

    ReplyDelete
  30. Tumhari post pad pad kar ...bahut sare tet wale advocate ban chuke h...

    ReplyDelete
  31. गणित-विज्ञान में 76 ने कराई काउंसिलिंग
    बिजनौर (ब्यूरो)। बीएसए कार्यालय पर बीएसए आरके श्रीवास्तव की देखरेख में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की दूसरे चरण की काउंसिलिंग में सामान्य वर्ग में विज्ञान के 22 तथा गणित विषय के 54 ने प्रतिभाग किया। बीएसए कार्यालय के अनुसार अभी भी सामान्य वर्ग के गणित और विज्ञान शिक्षक भर्ती के लिए कई पद रिक्त रह गए हैं। खंड शिक्षाधिकारी पी के शर्मा, घनेंद्र पाल सिंह, शिव कुमार, सोमवीर सिंह, विनोद मेहरा, वीरेंद्र कुमार, अनवार उल हक आदि रहे।

    ReplyDelete
  32. काउंसिलिंग में आधे से ज्यादा अभ्यर्थी गायब
    अमर उजाला ब्यूरो
    ज्ञानपुर। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर बुधवार को विज्ञान वर्ग के बचे हुए शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। दूसरी बार मौका मिलने के बाद भी 37 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बृहस्पतिवार को गणित वर्ग के बचे शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी।
    पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 29 हजार विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षकों भर्ती को लेकर पखवारे भर पहले दो दिन में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई थी। उस दौरान काफी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली काउंसिलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को दुबारा बुलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को विज्ञान वर्ग के 70 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। इसमें 33 अभ्यर्थी काउंसिलिंग के लिए उपस्थिति हुए। काउंसिलिंग प्रभारी डिप्टी बीएसए देवराज नाहर ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को काउंटरों पर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि गणित वर्ग के अभ्यर्थियों की बृहस्पतिवार को काउंसिलिंग होगी।
    काउंसिलिंग के लिए 70 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, आए सिर्फ 33
    गणित के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आज

    ReplyDelete
  33. Plg tel me prt me 100 no ka kya chance hai

    ReplyDelete
  34. I request to mr tmntbbn g pls blag per aaye

    ReplyDelete
  35. Mr.Punit full chance hai,have patience and trust in bhagwan.

    ReplyDelete
  36. Ryt prag gi hum sabhi is blog pe Mr.Tmntbn ke vichar janne ate hai..unki baton se bohat sare log prabhavit hai jinme ek mai bhi hu..ye blog ap ke bina adhoora hai Mr.Tmntbn.pls ab. Yaha ake hum logo ke intizar per viram lagaye

    ReplyDelete
  37. Dosto up me siksha ka hal ye hai ki USA ke x president w ckilonton ne jab laknou me kuchh bachon she mulakat ki to gov ne Kaha tha ki ye sarkari school ke bachhe hai lekin vastav me vo convent school ke bachhe the aur yahi hoga agar gov siksha mitron ko prmnt karegi aur gadhanko ko bharti karege

    ReplyDelete
  38. Anybody suggest me what i do Maine sitapur diet Mein pratyavedan speed post kiya Tha wo aaj wapas aa gaya hai aisa kyun Hua
    Maine envelope pr ye address hindi mein likha Tha.
    sewa Mein,
    . pracharya
    jila shiksha avm prashikshan sanstha
    khairabad, sitapur- 261131
    janpad - sitapur
    Uttar Pradesh
    if anybody know plzz tell me what i do for this.

    ReplyDelete
  39. dear sonam tum dheeraj dharo,aur ye batao ki tumne kab bheja tha.

    ReplyDelete
  40. Maine pratyavedan 10/07/14 ko bheja tha

    ReplyDelete
  41. Tension mat lo dosto....
    Mr. Tmntbbn....jab aayege to meeting se judi hui dhamakedar khabar lekar aayege.....
    To tab tak ....ku6 .....

    ReplyDelete
  42. aa gaye hain bhai ............G
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    UGC NET : नेट के आयोजन का जिम्मा सीबीएसई को
    wali news me

    ReplyDelete
  43. DEAR BHAI SUNIL WHERE IS YOUR LANGOTIA DOST B.K SINGH.

    ReplyDelete
  44. कितना पागल बनाया जा रहा है मीटिंग और
    फीडिग के नाम पर
    हे भगवान इन गलत
    फीडिग करने वालों को अब आप
    ही समझना
    इनका जो भी करना कि इन्हें
    जीवन भर याद रह

    ReplyDelete
  45. Dosto.....
    5 August se 10 August ke beech counciling ki sambhavit date h...
    Etv par diya h....

    ReplyDelete
  46. Or pratyavadan ka correction ka kam is month hi pura karke data ko online kar diya jayega....1 ya 2 August ko newspaper me sanshodhit cat of aa jayegi....
    FB PAR KU6 BELIEVABLE LOGO KE DWARA BATAYA JA RAHA H....

    ReplyDelete
  47. Lekin aaj jo fatehpur diet me hua...
    Or wahan par police ka latth candidates par baza h...
    Wo 72825 ki jab counciling me lagbhag har ek districts me hona h....

    ReplyDelete
  48. Lekin filhal humare hero HIRA LAL GUPTA ko jabardast lujmoation lage huye h...potti me unke kapde bhi kharab ho rahe h...
    Meeting me bhi baithna bhari ho raha h....
    DATTU SIR KA JINDA BHUT UNKI HALAT KHARAB KIYE HUYE H...
    JAY BABA MAHAKAL KI...

    ReplyDelete
  49. Ek nai problem or khadi ho gayi h....
    Logo ke pratyavadan forms laut laut ke aane lage h.....
    Ye kis ki galti h..candidates ki ....ya post office walo ki.....
    Mera to waise hi bahut mind upset h...
    91 lekar main to border par baitha hun...
    2....4.....wapas aa gaye to bas....
    Ban gaye hum to primary ke master. ..
    Jai mahakal...

    ReplyDelete
  50. hum aapko
    UGC NET : नेट के आयोजन का जिम्मा सीबीएसई को
    wali news me milenge

    ReplyDelete
  51. BREAKING NEWS on 72825 PRT Today Meeting & COUNSELLING ....>>>

    Aaj shasan me sachiv basic shikha ki adykchta me meeting thi jisme niman nirnay liye gaye --->>
    1- Dieto ko sansodhan karne ke liye 31 july tak ka samay diya gaya hai jo we nic ke spacial softwere ke madad se karege ...
    2- Uske baad NIC jilewar rank 1 se 2 ke bach website pe show karega ....
    3- 3 se 4 ke bech sabhi diet principle news paper me counsaling ke liye vigyapan nikalege ....
    4 - 5 se prt ki cousaling karne ki sasan ki yojna hai jo 11 tak chalegi ....
    5- Candidate ke data me galti hone pe sambhandit diet me counsaling ke samay hi nivaran kiya jayega ...
    6- Counselling ONLINE hogi ya OFFLINE is bare me koi disha nirdesh nhi .....
    7- 31 aug tak sabko niukati patra dekar sc ko avgat karaya jayega.....
    8- Sansodhit GO jald jari kiya jayega der raat tak ya kal ...
    JAI TET - JAI HIND

    ReplyDelete
  52. Sachivalay me basic adhikariyo ki meeting jari. Ganesh and Rakesh bhai sachivalaya me upasthit . Koi authentik jankari milte hi suchit kiya jayega. 5 august se councelling ki sambhavana.
    Jai tet ...

    ReplyDelete
  53. शुभ संध्या मित्रो
    आज की मीटिंग मे यह निर्णय लिया कि सभी डायट NIC के SOFTWARE की मदद से 31 जुलाई तक आनलाइन संशोधन करेगे ।
    इसके बाद Nic जिलेवार रैंक 1 या 2 अगस्त तक निकालेगी, ,,,,
    दिनॉक 3 से 4 अगस्त तक सभी डायट्स अपने जिले के लिए काउन्सिलिंग विज्ञापन निकालेगी.....
    5 अगस्त से प्रा. की काउन्सिलिंग होने की सम्भावना है....
    तथा जिन अभ्यर्थियो केॉडाटा मे जो त्रुटियॉ होगी उनको काउन्सिलिंग स्थल पर ही दूर करने का प्रयास किया जायेगा....
    31 अगस्त तक चयनितो को joining letter देकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय को सूची दी जायेगी...
    संशोधित शासनादेश कल तक जारी कर दिया जायेगा......
    .....अब यह शासन का निर्णय धरातल पर कितना सच होता है, ,
    आने वाला समय बतायेगा.....
    धन्यवाद..

    ReplyDelete
  54. शराब का हमारी अर्थव्यवस्था में बडा महत्व है, क्योंकि शराबी एक मॉडल टैक्सपेयर होता है। किसी भी आइटम पर टैक्स लगाया जाये, उसे देने वाला बवाल मचा देता है। पैट्रोल पर एक डेढ़ रुपया बढ़ जाऐ, मार ड्रामा शुरु हो जाता है। बीएमडब्ल्यु वाला भी हुड़की लगाकर चैनलों को बयान देने लगता है कि हम मर गये, लुट गये, तबाह हो गये।

    पर शराब का खरीदार अत्यँत शालीन होता है। औसतन हर साल शराब के भाव 15-20 परसेंट तो बढ़ते ही है, दिखा दे मुझे कोई कि कभी किसी शराबी ने चिक-चिक मचायी हो। इतिहास में एक भी जुलूस ऐसा नहीं दर्ज है, जिसमें शराब के खरीदारों ने डीएम को जुलूस निकालकर ज्ञापन दिया हो कि प्लीज दारु सस्ती कर दो। ऐसे उद्विग्न समय में शराबी का सा संयम सराहनीय है, ये इतनी दुर्लभ क्वालिटि है कि सिर्फ शराबियों में ही पायी जाती है।

    उत्तर प्रदेश में शराब का कारोबार करीब 14,000 करोड़ रुपये का टर्न ओवर दिखा रहा है, करीब 17,000 दुकानें हैं, सभी पर अनवरत लाईन लगी हुई है, कई की जालीदार खिडकियाँ तो सुबह ब्रह्मकाल मे ही खडका दी जाती है।

    इसलिऐ लोगो को अनुशासन, शालीनता और संयम का पाठ अगर लेना हो तो किसी शराबी से ले

    ReplyDelete
  55. Aj aligarh me maths ki couslng hyi
    general 38
    obc 11
    sc 12
    logo ne couslng krayi h

    ReplyDelete
  56. aaj hamirur ki counselling me kaphi bawal hua. aur counselling rok di gayi

    ReplyDelete

Please do not use abusive/gali comment to hurt anybody OR to any authority. You can use moderated way to express your openion/anger. Express your views Intelligenly, So that Other can take it Seriously.
कृपया ध्यान रखें: अपनी राय देते समय अभद्र शब्द या भाषा का प्रयोग न करें। अभद्र शब्दों या भाषा का इस्तेमाल आपको इस साइट पर राय देने से प्रतिबंधित किए जाने का कारण बन सकता है। टिप्पणी लेखक का व्यक्तिगत विचार है और इसका संपादकीय नीति से कोई संबंध नहीं है। प्रासंगिक टिप्पणियां प्रकाशित की जाएंगी।