/* remove this */
Showing posts with label MPTET. Show all posts
Showing posts with label MPTET. Show all posts

Wednesday, January 11, 2017

MPTET : Samvida Shikshak Bhrti Intjaar Hua Khatm - 41000 Shikshak Bhrtee

MPTET  : Samvida Shikshak Bhrti Intjaar Hua Khatm - 41000 Shikshak Bhrtee

 




MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  / / 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

 

 

Read more...

Thursday, November 3, 2016

मप्र के सरकारी स्कूलों में हिंदी शिक्षक का पद खत्म, अंग्रेजी अनिवार्य


मप्र के सरकारी स्कूलों में हिंदी शिक्षक का पद खत्म, अंग्रेजी अनिवार्य


भोपाल। प्रदेश के 31 हजार सरकारी माध्यमिक शालाओं में पिछले पांच साल से हिन्दी विषय को अन्य विषयों के शिक्षक पढ़ा रहे हैं। इन स्कूलों में 32 हजार शिक्षक अंग्रेजी और अन्य भाषाओं के हैं, लेकिन हिन्दी शिक्षक का पद पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। इसका खुलासा हाल ही में तब हुआ, जब प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर, सीईओ और डीईओ के पास नए सेटअप के अनुसार शिक्षकों की पदस्थापना करने का आदेश पहुंचा। इसके अनुसार अब 200 से अधिक छात्रों वाले स्कूलों में ही भाषा का शिक्षक होगा लेकिन यहां भाषा का अर्थ सामाजिक विज्ञान से है, जो हिन्दी भी पढ़ाएगा।

इस संबंध में मई 2016 में ही सेटअप तैयार कर लिया गया है। इससे भविष्य में हिन्दी तो दूर भाषा का शिक्षक किसी विद्यालय को नहीं मिलेगा क्योंकि अब हर गांव में स्कूल हैं और अधिकतम 100 से 125 विद्यार्थी इनमें एक समय में पढ़ते हैं। यह स्थिति जनवरी 2012 के बाद बनी, जब राज्य शिक्षा केंद्र के पत्र पर स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया कि प्राइमरी में दो शिक्षक और माध्यमिक में तीन शिक्षक रहेंगे। इसमें प्राथमिक को छोड़कर माध्यमिक में हिन्दी भाषा के शिक्षक का पद बड़ी चालाकी से खत्म कर दिया गया है।

आदेश में लिखा गया कि माध्यमिक शाला में पहला शिक्षक गणित या विज्ञान का होगा, दूसरा भाषा का और तीसरा शिक्षक सामाजिक विज्ञान का होगा लेकिन इसमें भाषा के आगे कोष्ठक में अंग्रेजी लिख दिया गया। यानी अंग्रेजी भाषा का शिक्षक स्कूलों में पदस्थ रहेगा। इसी आदेश में आगे एक और बड़ी गफलत की गई है। अगर बच्चों की संख्या बढ़ती है तो चौथा शिक्षक संस्कृत विषय का पदस्थ किया जाएगा। इसी प्रकार और संख्या बढ़ने पर पांचवां शिक्षक विज्ञान एवं छठवां शिक्षक सामाजिक विज्ञान का होगा। यानी सामाजिक विज्ञान के दो शिक्षक रह सकते हैं, लेकिन हिन्दी भाषा का एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं रह सकता। यह समस्या गफलत के कारण हुई या जानबूझकर यह तो शासन ही बता पाएगा



MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  / / 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

 

 

Read more...

Wednesday, March 30, 2016

MPTET : रिकॉर्ड रूम का ताला तोड़कर लगाई आग, शिक्षक भर्ती की फाइलें खाक

MPTET  :

रिकॉर्ड रूम का ताला तोड़कर लगाई आग, शिक्षक भर्ती की फाइलें खाक

Sabhar : Bhaskar NewsMar 29, 2016, 06:30 AM IST


रिकॉर्ड रूम का ताला तोड़कर लगाई आग, शिक्षक भर्ती की फाइलें खाक

ग्वालियर.जनपद पंचायत मुरार के रिकॉर्ड रूम में रविवार रात 12:30 बजे के बाद गेट तोड़कर आग लगा दी। इससे संविदा शाला शिक्षक भर्ती, मिड डे मील व प्रौढ़ शिक्षा का रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया। जिला पंचायत परिसर में रहने वाले कर्मचारी भारत सिंह ने आग की सूचना डायल-100 को दी।

इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस को रिकॉर्ड रूम के बाहर एक केन, मोबाइल, पेचकस व टूटा हुआ गेट मिला है। इससे प्रारंभिक तौर पर लगता है कि भर्ती में हुई गड़बड़ी को दबाने के लिए रिकॉर्ड में आग लगाई गई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


इस घटना के बाद सोमवार को दफ्तर में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। कर्मचारियों के मुताबिक आग लगाने वाले पीछे की तरफ से दीवार फांदकर छत के रास्ते आए होंगे। पुलिस को सबसे पहले सूचना देने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भारत सिंह ने कहा, रात 12:30 बजे उसे पटिया टूटने की आवाज आई। पत्नी ने कहा, जनपद कार्यालय की ओर से धुएं की दुर्गंध आ रही है। इसके बाद उसने गेट खोलकर देखा तो रिकॉर्ड रूम में आग लगी थी।

भारत सिंह ने कहा, जब वह रात में मौके पर पहुंचा तो रिकॉर्ड रूम के बाहर एक केन पड़ी थी, इसमें से पेट्रोल की गंध आ रही थी। रिकॉर्ड रूम का गेट टूटा हुआ बाहर की तरफ पड़ा था। एक मोबाइल मिला जिसकी टॉर्च जल रही थी। रिकॉर्ड रूम में वर्ष 1995 से अब तक का रिकॉर्ड रखा था।


रिकॉर्ड रूम सील नहीं किया: आग लगने के बाद भी अफसरों ने रिकॉर्ड रूम को सील नहीं करवाया। लोग दिनभर रिकॉर्ड रूम के अंदर घुसते रहे। इससे बची हुईं फाइलें और खराब हो गईं। इस मामले में जब जनपद सीईओ राजीव मिश्रा को मोबाइल लगाया गया तो उन्होंने हैलो..हैलो कहते हुए कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया।


दस्तावेज की हो रही है जांच


मुरार के प्राइमरी स्कूलों में संविदा शाला शिक्षक के तौर पर भर्ती हुए 76 शिक्षकों के दस्तावेज की जांच चल रही है। जांच में यह बात सामने आई कि शिक्षकों ने हिंदी साहित्य सम्मेलन इलाहाबाद व भारतीय शिक्षा परिषद लखनऊ से डीएड/ बीएड की डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल की है। इन दोनों संस्थानों की डिग्री तब मान्य नहीं थी। सीईओ नीरज कुमार सिंह ने चार टीचरों को हटाने की पुष्टि भी की।


शिक्षक भर्ती घोटाले को दबाने लगवाई आग


आम आदमी पार्टी ग्वालियर के मीडिया प्रभारी एडवोकेट रोहित गुप्ता ने कहा, वर्ष 2005 से 2010 के बीच संविदा शिक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। घोटाले को दबाने के लिए रिकॉर्ड रूम में आग लगवाई गई है।


इसलिए हो रहा है संदेह


- शाम तक सब कुछ ठीक था पर रात में रिकॉर्ड रूम का गेट टूटा हुआ मिला।

- दरवाजे पर लगा ताला गायब मिला पास में एक केन मिली, इसमें से पेट्रोल की बदबू आ रही थी।

- मौके पर पेचकस व मोबाइल मिला। मोबाइल की टार्च जल रही थी।

- एक बक्से में शिक्षकों से जुड़े दस्तावेज थे जिसे तोड़कर आग लगाई गई।

आग लगाई गई, ऐसी आशंका


- रिकॉर्ड रूम में किस तरह की फाइलों को नुकसान हुआ है? लिस्टिंग करने के निर्देश जनपद मुरार सीईओ को दे दिए हैं। पुलिस में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया है। अभी संविदा शिक्षकों के दस्तावेज का वेरीफिकेशन चल रहा है। - नीरज कुमार सिंह, सीईओ, जिला पंचायत

इसकी सही जांच होनी चाहिए


- रिकॉर्ड रूम में आग साजिश के तहत लगाई गई है। इस बात के सबूत केन, मोबाइल, पेचकस व टूटे हुए गेट से मिलते हैं। घटना की जांच सही तरीके से होना चाहिए। - कमला बाबू सिंह गुर्जर, अध्यक्ष, जपं मुरार 



MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  / / 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

 

 

Read more...

Saturday, March 5, 2016

MPTET : मध्यप्रदेश : अतिथि शिक्षकों की भर्ती में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा MP: scam in Guest teachers appointment in panna

MPTET  :

मध्यप्रदेश : अतिथि शिक्षकों की भर्ती में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा

MP: scam in Guest teachers appointment in panna 




पवई/पन्ना। पन्ना जिले के पवई विकासखण्ड के मोहन्द्रा संकुल अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की फर्जी भर्ती कर वेतन की राशि के गबन का घोटाला उजागर हुआ है।


संकुल अंतर्गत आने वाले 6 शासकीय प्राथमिक-माध्यमिक स्कूलों में आश्चर्यजनक रूप से कागजों पर 8 फर्जी अतिथि शिक्षकों की अगस्त 2015 में भर्ती करके माह दिसम्बर 2015 तक उनके मानदेय के रूप में प्रतिशक 16000 रूपये के मान से राशि निकालकर गबन किया गया है।


मजेदार बात यह है कि जिन संस्थाओं में फर्जी शिक्षकों की भर्ती होना एजुकेशन पोर्टल पर दर्शाया जा रहा है उनके प्रधानाध्यापकों को इसकी कानों-कान भनक तक नहीं हैं। संबंधित संस्थाओं की शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व संकुल प्राचार्य तक इस खुलासे को लेकर हैरान है।


बताते चले कि जिन प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में अतिथि शिक्षकों की भर्ती होना बताया जा रहा है उन संस्थाओं में फर्जी शिक्षकों का कोई शैक्षणिक रिकार्ड तक उपलब्ध नहीं है। यहां तक कि उस नाम के किसी अतिथि शिक्षक को न तो शाला के प्रधान अध्यापक जानते है और न ही संकुल प्राचार्य को कोई जानकारी है। कमाल की बात यह भी है कि फर्जी अतिथि शिक्षक एक भी दिन स्कूल पढ़ाने नही गये बावजूद उनका मानदेय निकाला गया।


प्रदेश सरकार के कथित जीरों टॉलरेंस की प्रतिबद्धता के बीच व्यवस्था में हर स्तर पर गहरी जड़े जमा चुके भ्रष्टाचार का यह एक नमूना मात्र हैं। व्यापम के जरिये नाकाबिलों से रूपये लेकर नौकरी की रैवड़ी बाटने वाले मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी को अघोषित तौर पर शासन प्रशासन का खुला संरक्षण प्राप्त है। इसलिये यहां जो भी हो शायद वह कम है।


इस तरह हुआ भंडाफोड़


गौरतलब है कि संकुल मोहन्द्रा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों में कुल 37 अतिथि शिक्षक अपनी सेवाये प्रदान कर रहे हैं। पर जब राज्य सरकार के एजुकेशन पोर्टल पर देखा गया तो वहां मोहन्द्रा संकुल में कुल 45 अतिथि शिक्षकों का माह अगस्त 2015 से दिसंबर 2015 तक का 16 हजार रूपए के मन से मानदेय की रशि का भुगतान होना भी दर्शाया गया है।


जब कुुछ शिक्षकों ने अपने स्तर पर तहकीकात की तो मामला संदिग्ध पाया गया। मोहन्द्रा संकुल की 6 प्राथमिक-माध्यमिक शालायें ऐसी हैं जिनमें 8 अतिथि शिक्षकों की फर्जी भर्ती दर्शायी जा रही हैं। इनके मानदेय की राशि का आहरण अमानगंज डीडीओ संतोष शर्मा के हस्ताक्षर से हुआ।


लिपिक है मास्टर माइण्ड


फर्जीवाड़े में मोहन्द्रा संकुल के लिपिक गोविन्द वर्मन की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है। हालाकि जानकारों का मानना है कि अकेले लिपिक इतना बड़ा फर्जीवाड़ा नहीं कर सकता। इसमें विकास खण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर और राजधानी भोपाल में बैठे विभागीय अधिकारियों की मिली भगत के बगैर कागजों पर फर्जी अतिथि शिक्षकों की भर्ती और उनके मानदेय की राशि का आहरण संभव नहीं है। शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों का मानना है कि इस पूरे प्रकरण की यदि उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होती है तो इस फर्जीवाड़े में लिप्त शिक्षा विभाग के अधिकारी बेनकाव हो सकते हैं।


खबर फैलते ही हटाई जानकारी


जब इन अतिरिक्त आठ अतिथि शिक्षकों की जानकारी लेने संबंधित शालाओं से सम्पर्क किया तो सभी ने ने हैरानी जताते हुये एक ही जवाब दिया की उक्त नाम का कोई शिक्षक उनकी शाला में नहीं है। इससे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि ऊपर ही ऊपर इतना बड़ा फर्जीवाड़ा आखिर कैसे संभव हुआ।


राज्य सरकार के एजुकेशन पोर्टल पर 3 फरवरी तक मोहन्द्रा संकुल में 45 अतिथि शिक्षकों की भर्ती दिखाई गई थी। वह 7 फरवरी आते आते 38 अतिथि शिक्षकों में कैसे तब्दील हो गई। ऐजुकेशन पोर्टल की जानकारी में अचानक तब्दीली इस खेल में शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों से लेकर राज्य स्तरीय अधिकारियों की भूमिका को संदेह के दायरे में लाता है। एजूकेशन पोर्टल में फर्जी अतिथि शिक्षकों के नाम हटाये जाने से इसमें जानकारी दर्ज करने वालों में पूछताछ आवश्यक हो गई है।


गोविन्द वर्मन लिपिक शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल मोहन्द्रा का कहना है कि ये गफलत ऐजुकेशन पोर्टल पर गलत एन्ट्री के कारण, हुई है, कहीं भी फर्जी नियुक्तियां नहीं की गई हैं। दो-तीन दिन बाद ऑफिास ज्वाइन करने पर आपको पूरी जानकारी दे दूूंगा।


संतोष शर्मा प्राचार्य शास. हायर सेकेण्डरी मोहन्द्रा का कहना है कि अतिथि शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति का मामला गंभीर है। मैंने स्वयं संबंधित शालाओं में जाकर इसकी प्रारंभिक जांच की है जिसमें संदिग्ध तथ्य सामने आयें हैं इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उनके निर्देशानुसार विस्तृत जांच कर वास्तविकता सामने लाई जाएगी।


एसके मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना का कहना है कि इस संबंध में मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है। बोर्ड परीक्षाओं के पश्चात् टीम गठित कर पूरे प्रकरण की सूक्ष्म जांच कराई जायेगी। यदि कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो जिम्मेदार अधिकारियों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।



MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  / / 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Read more...

MPTET : अध्यापकों के बाद अब शिक्षक भी प्रदेशव्यापी आंदोलन की राह पर

MPTET  :

अध्यापकों के बाद अब शिक्षक भी प्रदेशव्यापी आंदोलन की राह पर

Mar 04, 2016, 02:30 AM IST
PrintDecrease FontIncrease Font
EmailGoogle PlusTwitterFacebookCOMMENTS0

20 से 35 वर्ष की सेवा कर चुके सहायक शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गई है। इसके विपरीत उनसे सेवा में कनिष्ठ यानी 1998 में नियुक्त सहायक अध्यापक को पदोन्नत कर अध्यापक /BAC/CAC बना दिया गया है। इस कारण वरिष्ठ सहायक शिक्षक को अपने से सेवा में कनिष्ठ अध्यापक संवर्ग के अधीन कार्य करना पड़ रहा है। इस व्यवस्था से सहायक शिक्षक के स्वाभिमान को चोट पहुंच रही है। शिक्षकों की मांग है कि अध्यापक वर्ग 1 और 2 के स्थान पर केवल वर्ग 3 की ही नियुक्ति की जाए। इससे वरिष्ठ सहायक शिक्षक/शिक्षकों की पदोन्नति हो सकेगी। 

प्रमोशन तो चाहिए ही 

1981 से भर्ती हुए शिक्षक 30 साल से अधिक नौकरी कर चुके हैं। उन्हें तीसरा प्रमोशन मिलना ही चाहिए। जूनियर अध्यापकों को हमारा बोस बनाया जा रहा है। अध्यापकों से हमारा विरोध नहीं है, पर हमें उनके अधीनस्थ नहीं किया जा सकता।  दिनेश चाकणकर, प्रदेश सह संयोजक, मप्र शिक्षक, सहायक शिक्षक संयुक्त मोर्चा 

News Sabhar : Bhaskar News Network

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  / / 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Read more...

MPTET : संविदा शिक्षक के पदों पर भर्ती की तैयारी

MPTET  :

संविदा शिक्षक के पदों पर भर्ती की तैयारी

 Feb 05, 2016, 03:41 AM IST

PrintDecrease FontIncrease Font

EmailGoogle PlusTwitterFacebookCOMMENTS0

शासन के आदेश के बाद जिला शिक्षा विभाग द्वारा संविदा शाला शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया करने की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। जिले भर में संविदा शिक्षक वर्ग एक, दो और तीन के लिए करीब 1100 पदों की भर्ती होना है। इन पदों को भरने के लिए शासन को विभाग द्वारा जानकारी भेज दी गई है। 


स्कूल शिक्षा विभाग ने संविदा शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने के आदेश जारी कर दिए है जिसके तहत 21 से 23 फरवरी को सूचना का प्रकाशन होगा। यदि पदों में घटा बड़ी नही हुई तो संपूर्ण मध्यप्रदेश का एकीकृत विज्ञापन 26 फरवरी को जारी होगा। इस बार शासन द्वारा संविदा शिक्षकों की भर्ती नियमों में फेरबदल किया है। इस फेरबदल के कारण अभ्यर्थी एक निकास से अधिक निकाय में आवेदन नहीं कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को एक ही निकाय के लिए आवेदन करना होगा। 


शुरू हो गई हैं तैयारियां 


जिले में संविदा शिक्षकों की भर्ती कराने के संबंध में शासन के आदेश हो गए है। इस आधार पर भर्ती करने की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। एसपी त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी रायसेन 


50 से 60 फीसदी 


अंक लाना अनिवार्य 


संविदा शिक्षकों की भर्ती में पास होने के लिए अगल-अलग श्रेणियों में 50 से 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य किया गया है।अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति व पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 50 फीसदी व सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य किया गया है। भर्ती के दौरान अतिथि शिक्षकों को अनुभव के अंक का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। 

 News Sabhar : Bhaskar News Network

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  / / 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Read more...

Thursday, February 18, 2016

MPTET : अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग की

MPTET  :

अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग की

 


अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने की मांग की 

गंधवानी | संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ ने शासन से मांग है कि संविदा शिक्षक भर्ती से पहले अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति अतिथि शिक्षकों से की जाए। 18 फरवरी को प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिलाध्यक्ष अजय मांडलिक और प्रभारी गणेश गंगवाल कलवानी ने बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट के आदेशानुसार अतिथि शिक्षकों को गुरुजी के समान लाभ देते हुए संविदा शिक्षक बनाया जाए। जिन अतिथि शिक्षकों के पास बीएड या डीएड की उपाधि है, उन्हें सीधे बिना किसी परीक्षा के संविदा शिक्षक व जिनके पास डीएड या बीएड की उपाधि नहीं है, उनके अनुभव के आधार पर अलग से विभागीय परीक्षा लेकर संविदा शिक्षक बनाया जाए। पूर्व में 18 और 19 जनवरी को अतिथि शिक्षक संघ ने भोपाल के शाहजहानी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया था, जिसे शिक्षा मंत्री पारस जैन के आश्वासन के बाद स्थगित किया गया था। समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया था, लेकिन एक माह के बाद भी अतिथि शिक्षकों के पक्ष में शासन स्तर से किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं होने से प्रदेश के अतिथि शिक्षकों में आक्रोश है।

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  / / 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Read more...

Thursday, May 7, 2015

MPTET : संविदा शिक्षकों ने की सहायक अध्यापक पद के आदेश की मांग

MPTET  : संविदा शिक्षकों ने की सहायक अध्यापक पद के आदेश की मांग
Posted: 2015-05-02 00:12:01 IST    Updated: 2015-05-02 00:12:01 IST Contract teachers, assistant teachers ministerial order sought
पिछले आठ माह से सहायक अध्यापक पद के आदेश का इंतजार कर रहे संविदा शिक्षक एवं गुरूजी शुक्रवार को स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय परिसर

सेंधवा। पिछले आठ माह से सहायक अध्यापक पद के आदेश का इंतजार कर रहे संविदा शिक्षक एवं गुरूजी शुक्रवार को स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने आदेश की मांग की, लेकिन आदेश उपलब्ध नहीं कराया जा सका। हालांकि सीईओ की ओर से पांच मई को आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में उपस्थित संविदा शिक्षक व गुरूजी कार्यालय से लौट गए। संविदा शिक्षकों को लंबे अर्से से संविलियन का इंतजार है।

इसके अभाव में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पात्र होने के बाद भी सहायक अध्यापक पद पर संविलियन के आदेश अभी तक जारी नहीं हो पाए हैं। जबकि इसके लिए आठ माह पूर्व से ही प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इससे संविदा शिक्षकों को काफी आर्थिक समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है। संविलियन को लेकर उन्होंने कई दफा धरना, प्रदर्शन भी किए। साथ ही कई दफा स्थानीय जनपद पंचायत सीईओ कार्यालय के चक्कर भी काटे। लेकिन अभी तक उनके हाथ निराशा ही लगी। इसके बाद शिक्षकों की ओर से संविलियन की मांग को तेज कर दिया गया।

सूची मिलते ही जारी होंगे आदेश

दोपहर में बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक एवं गुरूजी स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने संयुक्त आदेश जारी करने की मांग की। इस पर सीईओ एमएल टांक ने आश्वासन दिया कि जिले से सूची प्राप्त होते ही पांच मई तक आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद सभी शिक्षक जनपद पंचायत कार्यालय से लौट गए।

परेशान थे शिक्षक

ब्लाक क्षेत्र के शिक्षक लंबे अर्स से आदेश के लिए मांग कर रहे थे। लेकिन इसमें लगातार देरी हो रही थी। इससे संविदा शिक्षकों के सामने कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती जा रही थीं। खासकर आर्थिक समस्या के चलते उन्हें परिवार का खर्च चलाने में भी काफी समस्याएं उठानी पड़ रही थी। ज्ञात हो कि इस समस्या को लेकर संविदा शिक्षकों ने कई बार आवाज बुलंद की और आदेश जारी करने की मांग की थी।

आदेश से मिली राहत

आठ माह से सहायक अध्यापक पद पर आने की राह देख रहे लगभग 150 से अधिक संविदा शिक्षक एवं गुरूजी दोपहर 1 बजे आदेश लेने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय के समक्ष उपस्थित हुए। लेकिन सीईओ एमएल टांक के किसी आवश्यक कार्य से कार्यालय में नहीं होने पर शिक्षकों में मायूसी छा गई। दोपहर में सीईओ कार्यालय पहुंचे। इसके बाद शिक्षकों ने उनसे अपनी समस्याएं बताई और आदेश जारी करने की मांग की। इसके बाद पांच मई तक आदेश जारी होने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर संविदा शिक्षकों ने कहा कि आदेश मिलने के बाद उन्हें काफी राहत मिलेगी। आदेश के अभाव में उन्हें कईप्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  / / 

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

 

 

Read more...

Tuesday, March 24, 2015

MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती: 41500 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा

MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती: 41500 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा

  भोपाल। संविदा शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। वे निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र में कम्प्यूटर पर प्रश्न हल करेंगे। यह परीक्षा मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल कराएगा। राज्य शासन ने बुधवार को संविदा शाला शिक्षक वर्ग एक, दो और तीन पात्रता परीक्षा की नियोजन प्रक्रिया घोषित कर दी है। हालांकि परीक्षा कब होगी, यह निर्णय व्यापमं लेगा। यह परीक्षा 41,500 पदों के लिए हो रही है

वर्ष 2011 और 2012 में संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामने आई गड़बड़ियों के बाद शासन ने संविदा शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अब ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा कैसे और कब कराई जाएगी। इसका निर्णय व्यापमं लेगा, लेकिन अभ्यर्थियों को निर्धारित स्थान और समय पर एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन देने होंगे।

ऑनलाइन बनेंगे अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र
इतना ही नहीं, अभ्यर्थियों के परीक्षा फार्म से लेकर अन्य दस्तावेज ऑनलाइन रहेंगे। इन दस्तावेजों को कोई भी देख सकेगा और गड़बड़ी होने पर आपत्ति भी ले सकेगा। इस परीक्षा में अतिथि शिक्षकों को 200 से 399 दिन पढ़ाने पर 5 अंक, 400 से 599 दिन पढ़ाने पर 10 अंक और 600 दिन से अधिक पढ़ाने पर 15 अंकों का अधिभार दिया जाएगा। यह लाभ मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को मिल पाएगा। अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन ही जेनरेट किए जाएंगे।

शेष पद प्रतीक्षा सूची से भरे जाएंगे
रिक्त पदों से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। यह सूची विकल्पों के आधार पर विषयवार, आरक्षणवार, श्रेणीवार तैयार की जाएगी। मेरिट में आए अभ्यर्थियों में से जो पदभार ग्रहण नहीं करेंगे। उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Read more...

MPTET : संविदा शिक्षक भर्ती को हरी झंडी

MPTET  : संविदा शिक्षक भर्ती को हरी झंडी

Thursday, 19 March, 2015
रीवा
अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे विद्यालयों को जल्द ही संविदा शिक्षक मिल सकेंगे। शासन स्तर से उनके नियोजन यानी भर्ती के लिए हरी झंडी मिल गई है। स्कूल शिक्षा विभाग मप्र. शासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही इससे संबंधित प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है।

चयन पात्रता परीक्षा के जरिए

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाईस्कूल, माध्यमिक व प्राथमिक शालाओं में संविदा शिक्षक की भर्ती के लिए पूर्व की भांति व्यापमं द्वारा पात्रता परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद मेरिट के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाएगा। शासन ने इससे संबंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं।

रिक्तियों के आकलन के निर्देश

शासन की ओर से नियोजन का निर्देश जारी करने के साथ ही विभिन्न स्तर के विद्यालयों में संविदा शिक्षकों के रिक्त पद का आंकलन करने का निर्देश भी दिया गया है।
विभाग के जानकारों की माने तो जिले में संविदा शाला शिक्षक श्रेणी एक में लगभग 500, संविदा शाला शिक्षक श्रेणी दो में लगभग 1500 व संविदा शाला शिक्षक श्रेणी तीन में दो हजार के करीब पद रिक्त हैं। इस तरह से शुरू की गई प्रक्रिया में अब की बार तकरीबन चार हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती हो सकेगी।

इस प्रकार रहेगी भर्ती प्रक्रिया
संविदा शाला शिक्षक श्रेणी एक के लिए विषयवार पात्रता परीक्षा होगी।
संविदा शिक्षक श्रेणी दो के लिए भी विषयवार पात्रता परीक्षा होगी।
संविदा शाला शिक्षक श्रेणी तीन के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा होगी।
अभ्यर्थी को उसी विषय की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जिसमें शैक्षिक योग्यता रखता है।
भर्ती में राज्य शासन द्वारा जारी आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा।
महिलाओं, नि:शक्तजनों व पूर्व सैनिकों के लिए भी पद आरक्षित किए जाएंगे।
पात्रता परीक्षा में आरक्षित वर्ग को 50 व अन्य को 60 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
अतिथि शिक्षकों को चयन में अतिरिक्त अंकों का अधिभार नियम व शर्तों के अनुकूल दिया जाएगा।
चयन के दौरान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी की प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी -

News Sabhar : patrika.com (19.03.2015)

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Read more...

Monday, March 9, 2015

MPTET :संविदा शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अतिरिक्त अंक

MPTET  :संविदा शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अतिरिक्त अंक


भोपाल। संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1, श्रेणी-2 और श्रेणी-3 की भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों को अतिरिक्त अंक दिए जाने का निर्णय केबीनेट में कर ही दिया गया। यह मांग लम्बे समय से चली आ रही थी एवं शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए चुनावों में वादा भी किया था।


आज हुई मीटिंग में मंत्री-परिषद् द्वारा संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1, श्रेणी-2 और श्रेणी-3 के नियोजन की प्रक्रिया के निर्धारण को मंजूरी दी गयी। इसमें अतिथि शिक्षकों को चयन में अतिरिक्त अंकों का अधिभार दिये जाने का प्रावधान भी शामिल है। जिस अतिथि शिक्षक ने मध्यप्रदेश की एक या अधिक शासकीय शिक्षण संस्था में 200 से 399 दिवस तक शिक्षण कार्य किया हो, उसे पाँच अंक का अधिभार दिया जायेगा। 400 से 599 दिवस तक कार्य करने वाले शिक्षक को दस अंक और 600 दिवस से अधिक कार्य करने वालों को 15 अंक का अधिभार दिया जायेगा।


MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

 


Read more...

MPTET : 41500 संविदा शिक्षकों की होगी भर्ती

MPTET  : 41500 संविदा शिक्षकों की होगी भर्ती

भोपाल (ब्यूरो)। प्रदेश भर में संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1, श्रेणी-2 और श्रेणी-3 के 41500 पदों पर भर्ती की जाएगी। संविदा शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षकों को अतिरिक्त बोनस अंक दिए जाएंगे। यह महत्वपूर्ण फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया।


स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव अनुसार जिस अतिथि शिक्षक ने प्रदेश की 1 या अधिक शासकीय शिक्षण संस्था में 200 से 399 दिवस तक पढ़ाया हो उसे 5 अंक, जिसने 400 से 599 दिवस तक स्कूल में पढ़ाया हो उसे 10 अंक और 600 दिवस से अधिक पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों को 15 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे।


सरकारी प्रवक्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आम जन को जल्द से जल्द पुलिस सहायता पहुंचाने के लिए राज्य स्तरीय डायल-100 कंट्रोल रूम एवं कमांड सेंटर के प्रोजेक्ट की लागत 252 करोड़ से बढ़ाकर 632 करोड़ 94 लाख रुपए करने को मंजूरी दी गई है। इसके लागू होने के बाद 100 डायल करने पर शहरों में पुलिस 15 मिनट और गांवों में 30 मिनट में पहुंच जाएगी।


कैबिनेट ने पवन ऊर्जा नीति में भी दो महत्वपूर्ण बदलावों को मंजूरी दी है। इनमें अब निजी भूमि पर प्रोजेक्ट लगाने वाले वर्ष भर में कभी भी आवेदन कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर वन भूमि पर लगने अब 100 मेगावाट से अधिक के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी जाएगी।


यह भी हुए मंजूर


- कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) में 313 संविदा के नए पद मंजूर। इनमें जेण्डर समन्वयक तथा अतिरिक्त सहायक टेक्नालॉजी मैनेजर के पद शामिल है।


- आगर मालवा के लिए एक परियोजना कृषि संचालक, दो उप-परियोजना कृषि संचालक, एक लेखापाल सह-लिपिक और एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर का पद स्वीकृत।


- कृषि उपज मंडियों में कपास पर मंडी फीस में एक वर्ष तक एक प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया। 


- कृषक मित्र का मानदेय 4,000 से बढ़ाकर 6,000 ।


News Sabhar : Jagran Published: Wed, 04 Mar 2015 11:00 AM (IST) | Updated: Wed, 04 Mar 2015 11:01 AM (IST)By: Editorial Team


MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

Read more...

Wednesday, February 25, 2015

Recruitment scam: MP governor expected to quit after being named in FIR

Recruitment scam: MP governor expected to quit after being named in FIR

VYAPAM BHRTEE GHOTAL MEIN GOVERMOR KE NAAM FIR, DER SHAM TAK ISTEEFA

NEWS SOURCE SABHAR : HT Correspondents, Hindustan Times, Bhopal | Updated: Feb 25, 2015 01:02 IST

Madhya Pradesh governor Ramnaresh Yadav. (HT photo)

Madhya Pradesh governor Ramnaresh Yadav is expected to resign by Wednesday evening after being booked in the multi-layered examination and recruitment scam, which would make him the biggest casualty of the most high-profile scandal to hit Madhya Pradesh.

Yadav is left with little choice after the Union home ministry sent a communication to the governor asking him to quit, sources said.

There was intense activity at the Governor House since Wednesday morning, though there was no official word on the latest developments in the professional examination board (PEB) scam.

The sources said there was a likelihood of Yadav putting in his papers by the end of the day.

In Delhi, officials confirmed that Yadav had been asked to quit and said the home ministry could take steps for his removal if he did not resign.

"If the governor, who is facing serious charges, refuses to quit, the home ministry may initiate the process for his removal," said a government official who did not want to be named.

"We hope that in keeping with maintaining the dignity of the high post he holds, the governor will put in papers," the official said.

On Tuesday, the special task force (STF) of Madhya Pradesh police, which is investigating the PEB scam, registered an FIR against Yadav and 100 others over alleged irregularities in a 2013 recruitment test for forest guards.

The governor was charged with recommending the names of three candidates for recruitment after allegedly taking Rs 4 lakh from each of them, officials said. Eighty-six candidates in the examination are also among the accused.

The governor’s is by far the biggest name in the scam that included the rigging of several recruitment and entrance tests conducted by the state government’s PEB in 2012 and 2013. The scam first emerged in July 2013 and more than 1,800 arrests have been made so far.

Sources in the Union home ministry said a message has been sent to Yadav that his position had become untenable in light of the FIR against him. The government official said the home ministry's position had been very clearly conveyed to ?Yadav – he would have to go.

The FIR against Yadav, a former leader of the Janata Party who joined the Congress and a former chief ? minister of Uttar Pradesh, was registered under sections of the Indian Penal Code, including section 420 for cheating. He was also been booked under the Prevention of Corruption Act.

The FIR was registered after the Madhya Pradesh high court, which is supervising the probe into the PEB scam, said on February 20 that the STF was free to take action against a “high dignitary” whose name figured in the scandal.

Yadav was appointed governor in 2011 and his tenure is set to end on September 2016.

NEWS SABHAR : HINDUSTAN TIME 25.02.2015
Read more...

Friday, December 12, 2014

MPTET :शिक्षक तो बना दिया, लेकिन ज्वाइनिंग डेट नहीं डाली

MPTET  :शिक्षक तो बना दिया, लेकिन ज्वाइनिंग डेट नहीं डाली

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/


डबरा। विकासखंड के विभिन्न स्कूलों में पढ़ाने वाले गुरुजी शिक्षकों को शासन के आदेश के बाद उन्हें संविदा वर्ग तीन में शिक्षक तो बना दिया गया है, लेकिन जनपद सीईओ की ओर से उनके ज्वाइनिंग लेटर में दिनांक अंकित नहीं की गई है, जिस कारण ब्लॉक के 15 शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, इस संबंध में उन्होंने जनपद सीईओ सूफिया फारुखी को भी अवगत करा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक इस समस्या का हल नहीं हुआ है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1997-98 में स्कूलों में जो गुरुजी सेवाएं दे रहे थे, उनके लिए संविदा वर्ग तीन में शामिल करने के लिए व्यापम की ओर से पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसके तहत सभी शिक्षकों को संविदा वर्ग तीन में शामिल किया गया था। इस संबंध में शासन ने आदेश भी जारी किए गए थे। लेकिन स्थानीय जनपद पंचायात सीईओ की ओर से अभी तक इन लोगों को ज्वाइनिंग लेटर में दिनांक अंकित नहीं की गई है जबकि शासन ने साफ निर्देश दिए है कि जितने भी गुरुजी को वर्ग 3 में शामिल किया गया है उन्हें 22 अक्टूबर 2011 से संविदा में नियुक्ति की जाए। इस संबंध में ब्लॉक के शिक्षकों ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की है।

तीन जनपद पंचायतों में किया जा चुका है शामिल

शासन की ओर से आदेश जारी होने के बाद मुरार, घाटीगांव और भितरवार जनपद पंचायतों में जितने भी गुरुजी थे, उन्हें संविदा वर्ग 3 में शामिल कर उनकी नियुक्ति पत्र में 22 अक्टूबर 2011 अंकित की जा चुकी है लेकिन डबरा जनपद पंचायतों के 15 शिक्षकों के साथ ऐसा नहीं हुआ। शिक्षकों ने बताया कि वह पिछले तीन माह से जनपद पंचायत के चक्कर काट रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी सीईओ की ओर से इस समस्या का हल नहीं निकाला गया।

यह शिक्षक हो रहे परेशान

शिक्षकों की ओर से ब्लॉक के शासकीय स्कूलों में अपनी सेवाएं पिछले तीन वर्षों से अधिक से दे रहे हैं। उधर, ज्वाइंनिग लेटर में डेट अंकित न होने के कारण उन्हें सहायक अध्यापक बनने में भी काफी परेशानी हो रही है। ब्लॉक के मनीषा रजक, आरती तिवारी, भूपेन्द्र दीक्षित, संतोष श्रीवास्तव, रामबाबू दुबे, सिरनाम सिंह, विद्याराम, नाथू सिंह, महेशचन्द्र, अशोक कुमार, नरेन्द्र सिंह, ज्योति शर्मा, राघव, मजबूत सिंह, दिनेश सिंह आदि शिक्षक पिछले तीन माह से परेशान है। इन शिक्षकों ने बताया कि वह जनसुनवाई में इस संबंध कलेक्टर पी नरहरि से शिकायत कर समस्या का समाधान करने की मांग करेंगे




News Sabhaar : naidunia.jagran.com madhya-pradesh dabra- Published: Thu, 11 Dec 2014 09:10 AM (IST) | Updated: Thu, 11 Dec 2014 09:10 AM (IST)


Read more...

Wednesday, December 3, 2014

MPTET SARKARI NAUKRI : अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक: संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बदलाव

MPTET SARKARI NAUKRI : अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक: संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बदलाव

भोपाल। प्रदेश के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थ अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षकों के चयन में अतिरिक्त बोनस अंक मिलेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार संविदा शाला शिक्षक की चयन प्रक्रिया में बदलाव करने जा रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुसार अतिथि शिक्षकों को उनके कार्य अवधि दिवस के हिसाब से 1 से लेकर 20 अंकों का बोनस दिया जाएगा। यह सारी कवायद प्रदेश भर में संविदा शाला शिक्षक के रिक्त पड़े 39 हजार पदों को भरने के लिए की जा रही है। निकाय चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने पर ये प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुसार अतिथि शिक्षा वर्ग-1 को संविदा शिक्षा श्रेणी -3, अतिथि शिक्षक वर्ग-2 को संविदा शिक्षक -1 और अतिथि शिक्षक वर्ग-3 को संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 में उक्त बोनस की पात्रता नहीं होगी। पूरी भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों की राज्य स्तर पर ऑनलाइन एक ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में सबसे पहले अनारक्षित वर्ग की मेरिट सूची रिक्त पदों के अनुसार तैयार की जाएगी। महिलाओं का 50 प्रतिशत आरक्षण यथावत होगा। संविदा शिक्षकों की नई चयन प्रक्रिया के अनुसार अब आवेदक एक से अधिक निकाय में आवेदन नहीं कर सकेगा।
सब्जेक्ट वाइज होगी भर्ती परीक्षा
- संविदा शिक्षक श्रेणी-1 की पात्रता परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, कृषि, वाणिज्य एवं गृह विज्ञान विषय में परीक्षा आयोजित होंगी।
- संविदा शिक्षक श्रेणी-2 की पात्रता परीक्षा में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय शामिल होंगे। गणित विषय वाले आवेदक को गणित में ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। वहीं विज्ञान विषय रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान में से किन्हीं दो विषयों में ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में संबंधित विषय में विशिष्ट भाषा के रुप में ग्रेजुएशन आवश्यक है।
- संविदा शिक्षक श्रेणी-3 के लिए पात्रता परीक्षा विषयवार आयोजित नहीं की जाएंगी। यह परीक्षा कामन इंट्रेंस पात्रता परीक्षा के रुप में ही की जाएगी।
इतने नंबर आने पर होंगे पास
संविदा शिक्षक श्रेणी -1, 2 और श्रेणी 3 में आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, नि:शक्त) को पात्रता परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 50 अंक लाने होंगे। वहीं सामान्य वर्ग के आवेदक को इस परीक्षा में पास होने के लिए 60 नंबर लाना अनिवार्य होगा।
दिग्विजय की आपत्ति के बाद हो रहा बदलाव
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अक्टूबर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में नियमों में बदलाव कर फर्जीवाड़ा किया गया है। भर्ती के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद भर्ती के लिए जो नियम बनाए थे उन्हें राज्य सरकार ने मनमाने ढंग से बदला। उन्होंने कहा था कि शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 45 अंकों के साथ स्नातक और बीएड अनिवार्य किया था। राज्य सरकार ने नियम को बदलकर संबद्ध विषय में 45 अंकों के साथ स्नातक और बीएड कर दिया। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।

News Sabhar : Bhopal Samachar

Read more...

Saturday, November 22, 2014

MPTET : अतिथि शिक्षकों को 20 अंकों का बोनस, चयन प्रक्रिया में बदलाव कर रही सरकार

अतिथि शिक्षकों को 20 अंकों का बोनस, चयन प्रक्रिया में बदलाव कर रही सरकार - See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/bhopal-guest-teachers-a-bonus-of-20-points-making-the-selection-process-a-change-in-government-230753#sthash.EWABH9md.dpuf
MPTET : अतिथि शिक्षकों को 20 अंकों का बोनस, चयन प्रक्रिया में बदलाव कर रही सरकार

MPTET  टीईटी / TET Teacher Eligibility Test Updates / Teacher Recruitment News / VYAPAM News  /SARKARI NAUKRI NEWS  / SARKARI NAUKRI News

http://mptet.blogspot.com 

http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

भोपाल। प्रदेश के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थ अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षकों के चयन में अतिरिक्त बोनस अंक मिलेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार संविदा शाला शिक्षक की चयन प्रक्रिया में बदलाव करने जा रही है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव के अनुसार अतिथि शिक्षकों को उनके कार्य अवधि दिवस के हिसाब से 1 से लेकर 20 अंकों का बोनस दिया जाएगा। यह सारी कवायद प्रदेश भर में संविदा शाला शिक्षक के रिक्त पड़े 39 हजार पदों को भरने के लिए की जा रही है। निकाय चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने पर ये प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के अनुसार अतिथि शिक्षा वर्ग-1 को संविदा शिक्षा श्रेणी -3, अतिथि शिक्षक वर्ग-2 को संविदा शिक्षक -1 और अतिथि शिक्षक वर्ग-3 को संविदा शाला शिक्षक श्रेणी-1 में उक्त बोनस की पात्रता नहीं होगी। पूरी भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों की राज्य स्तर पर ऑनलाइन एक ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में सबसे पहले अनारक्षित वर्ग की मेरिट सूची रिक्त पदों के अनुसार तैयार की जाएगी। महिलाओं का 50 प्रतिशत आरक्षण यथावत होगा। संविदा शिक्षकों की नई चयन प्रक्रिया के अनुसार अब आवेदक एक से अधिक निकाय में आवेदन नहीं कर सकेगा।

सब्जेक्ट वाइज होगी भर्ती परीक्षा

- संविदा शिक्षक श्रेणी-1 की पात्रता परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, कृषि, वाणिज्य एवं गृह विज्ञान विषय में परीक्षा आयोजित होंगी।

- संविदा शिक्षक श्रेणी-2 की पात्रता परीक्षा में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय शामिल होंगे। गणित विषय वाले आवेदक को गणित में ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। वहीं विज्ञान विषय रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान में से किन्हीं दो विषयों में ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा। हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू में संबंधित विषय में विशिष्ट भाषा के रुप में ग्रेजुएशन आवश्यक है।

- संविदा शिक्षक श्रेणी-3 के लिए पात्रता परीक्षा विषयवार आयोजित नहीं की जाएंगी। यह परीक्षा कामन इंट्रेंस पात्रता परीक्षा के रुप में ही की जाएगी।

इतने नंबर आने पर होंगे पास

संविदा शिक्षक श्रेणी -1, 2 और श्रेणी 3 में आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, नि:शक्त) को पात्रता परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 50 अंक लाने होंगे। वहीं सामान्य वर्ग के आवेदक को इस परीक्षा में पास होने के लिए 60 नंबर लाना अनिवार्य होगा।


दिग्विजय की आपत्ति के बाद हो रहा बदलाव

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अक्टूबर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में नियमों में बदलाव कर फर्जीवाड़ा किया गया है। भर्ती के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद भर्ती के लिए जो नियम बनाए थे उन्हें राज्य सरकार ने मनमाने ढंग से बदला। उन्होंने कहा था कि शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 45 अंकों के साथ स्नातक और बीएड अनिवार्य किया था। राज्य सरकार ने नियम को बदलकर संबद्ध विषय में 45 अंकों के साथ स्नातक और बीएड कर दिया। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी
Read more...