/* remove this */
Showing posts with label Police. Show all posts
Showing posts with label Police. Show all posts

Saturday, December 27, 2014

असम पुलिस में 6748 कांस्टेबलों की भर्ती Assam Police Recruitment 2014 – Constable (6748) Post Apply 2015

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
 असम पुलिस में 6748 कांस्टेबलों की भर्ती Assam Police Recruitment 2014 – Constable (6748) Post Apply 2015


असम पुलिस में 6748 कांस्टेबलों की भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम
कांस्टेबल(आर्म्ड ब्रांच)

Assam State issued District Wise Police Constable Recruitment. So candidates need to Apply Online District Wise and Download Notification as well as. Now we given list of district of Assam & full list of Post given bellow -
Dhubri, Gopalpara, Bongaigaon, Barpeta, Nalbari, Darrang, Sonitpur, Kamrup, Morigaon, Nagaon, Karbi, Hamren, Tinsukia, Dibrugarh, Cachar, Karimganj, Hailakandi, Chirang, Kokrajhar, Lakhimpur, Golaghat, Udalguri, Dhemaji, Jorhat, Baksa, Sivasagar.
Eligibility Criteria – All candidates those looking to apply for Assam Police Constable Recruitment those must be 18 to 25 years only as per 1st January 2014. First all of candidates must be Nationality depend on it. Candidates must be Indian citizens.
Age Relaxation – Is depend on Category wise like SC, ST candidates must be relax 5 year and other category will be 3 years age relaxation as per government rule of Assam State Police Recruitment Board.
Education Qualification Details – All candidate must be qualified in 12th Class & HSC in any school or Colleges of India.
Physical Standard Official website issued Physical Standard on official; notification so candidates must be check first Physical Standard also before apply online

Selection of candidates must be depend on Physical Standard PST & Physical Efficiency Test PET. All candidates Male / Female candidates selected on the based Physical Standard. First all of candidates need to qualified in Race. At last written exam held on selected candidates. Written exam carry 25 marks and candidates must be passed in written exam to get Constable recruitment.
Extra curriculum activity must be 15 marks
  • Education Qualification – 5 marks
  • NCC/ Home Guard – 5 marks
  • Diploma/ ITI – 5 marks
Final Result based on marks on following -
  • PET – maximum marks 60
  • Multiple choice / Objective Test written test – 25 marks
  • Extra curicullam 15 marks
 Total Number of Assam Male ? Female Police Constable exam is – 100 marks
Important Date - 
  • Starting Date – Candidates Apply Online on 26th December 2014
  • Last Date – 25th January 2015
  • Notice issued on 24th December 2014 on official website
How to Apply Online Assam Police 6748 Post 2015 Application Form
  • First all of candidates need to search official website – http://assampolice.gov.in/
  • Then candidate to go home page & find link provided to you.
  • Click on ot and ion e in new tab. Now pdf file format of application form and Notification open in your screen.
  • You need to read carefully and then apply online / offline mode.
  • You must be filly application form carefully and correct details about candidates. Then attached required details with application form.
  • Now you must get print  out and save in your computer.
  • Last click on final submit and apply online for Assam Police Constable Recruitment 2014 – 2015
Now we suggested  to all candidates in case you do not find link or apply online just go to comment section and written on it. We tried to reply soon as possible. Further details related to Post and other information like Recruitment, Last Date Apply Online, How to Download Admit Card and Application Form, Notification available on-

योग्यता: 12वीं पास

उम्र सीमा:
18-25 सालनिकली है. इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम
कांस्टेबल(आर्म्ड ब्रांच)

योग्यता: 12वीं पास

उम्र सीमा:
18-25 साल

************************
असम राइफल्स में 10वीं पास पाएं नौकरी



असम राइफल्स में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन पत्र मंगाए गए हैं। इन पदों में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पद शामिल हैं।

कुल पद

पदों की कुल संख्या 64 निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता

इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या समकक्ष रखी गयी है।

आयु सीमा

विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2015 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की गई है।

शारीरिक योग्यता

विज्ञापित पदों के लिए आवेदकों की लंबाई 170 सेमी. व सीने की चौड़ाई (बिना फुलाव के) 80 सेमी. निर्धारित की गई है। आवेदकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना अनिवार्य है। राइफलमैन के पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति योग्य नहीं है |

आवेदन

आवेदन पत्र को अभ्यर्थी केवल ऑफलाइन तरीके से भर सकते है। किसी अन्य माध्यम से किए गए आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन हेतु आवेदन फॉर्म संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध है। पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित दस्तावेजों के साथ दिए गए पते ‘हेडक्वार्टर्स डाइरेक्टोरेट जनरल असम राइफल्स (भर्ती शाखा), लैतकोर, शिलांग मेघालय-793010′ पर भेजें।

चयन

इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सीय परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी। आवेदकों का चयन मेरिट के अनुसार किया जाएगा। आवेदन हेतु आवेदन फॉर्म संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध है।

पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र को संबंधित दस्तावेजों के साथ दिए गए पते ‘हेडक्वार्टर्स डाइरेक्टोरेट जनरल असम राइफल्स (भर्ती शाखा), लैतकोर, शिलांग मेघालय-793010′ पर भेजें।

अंतिम तिथि

आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2015 है। आवेदन पत्र तथा अन्य आवश्यक जानकारी व निर्देश के लिए उम्मीदवार http://www.assamrifles.gov.in/ पर लॉग ऑन करें।



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Tuesday, November 4, 2014

पुलिस कर्मियों की नियुक्ति भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के मसले पर केंद्र, राज्य तलब

पुलिस कर्मियों की नियुक्ति
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के मसले पर केंद्र, राज्य तलब

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कर्मियों की नियुक्ति के मामले में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर अमल करने के निर्देश के लिए दायर याचिका पर केंद्र और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया।
जस्टिस तीरथ सिंह ठाकुर, जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और आर भानुमति की बेंच ने गैर सरकारी संगठन लोकनीति फाउण्डेशन की याचिका पर केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब तलब किया है। याचिका में राष्ट्रीय पुलिस मिशन द्वारा विकसित पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया पर अमल करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। केंद्र सरकार अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती के मामले में इस व्यवस्था पर अमल कर रही है।
याचिका में कहा गया है कि पुलिस में निचले स्तर पर भर्तियों के मामले में प्रक्रिया में बदलाव की आवश्यकता है क्योंकि आमतौर पर यह विवादों में घिरी होती है और विभिन्न राज्यों में भर्तियों के मामले में भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, पक्षपात और राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगते रहे हैं। संगठन के वकील एवं रिटायर्ड आईपीएस अशोक धमीजा ने कहा कि भ्रष्ट तरीके से पुलिस बल में भर्ती होने वाले व्यक्ति से कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध की जांच करने में निष्पक्ष तरीके से ड्यूटी निभाने की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। पुलिस बल में पुलिस की जिम्मेदारी निभाने की गुणवत्ता और क्षमता पुलिसकर्मी की योग्यता पर निर्भर करती है
Read more...

Tuesday, July 9, 2013

UP Police Recruitment

UP Police Recruitment

As per source this writ is concrned with UP Police Recruitment,

Allahabad Highcourt said - Rules of the game cannot be altered midway


HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1

Case :- WRIT - A No. - 36383 of 2013

Petitioner :- Rajesh Kumar
Respondent :- State Of U.P.& Another
Counsel for Petitioner :- V.K.Singh,G.K.Singh
Counsel for Respondent :- C.S.C.

Hon'ble Devendra Pratap Singh,J.
Heard learned counsel for the petitioner and Sri C.B. Yadav, Additional Advocate General for the respondents.
Let counter affidavit be filed by the next date.
As a similar matter is already fixed for 11.7.2013, list this petition on 11.7.2013 along with the record of Writ Petition No. 17372 of 2013.
It is urged that the rules of the game cannot be altered midway. The argument needs consideration. Accordingly, till the next date, the respondents are restrained from proceeding further on the basis of relaxed rules.
Order Date :- 9.7.2013
AK
Hon'ble Devendra Pratap Singh,J.
For order see my order of date passed on writ petition.
Order Date :- 9.7.2013
AK


Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=2658299

Read more...

Friday, March 16, 2012

UP Police Dept. Declares Answer Key of Combined Exam 2011

उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमाण्डर, प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए संयुक्त परीक्षा- २०११ 
(UP Police Dept. Declares Answer Key of Combined Exam 2011 )


उप िनरीषक नागिरक पिलस ु एवं ्लाटून कमांडर, पी0ए0सी0 के पद पर
सीधी भत् सयं तु ूारंिभक िलिखत परीषा-२०११ की उतर कंुज


(Sub Inspector Police and Platoon Commander, PAC, Direct Recruitment for Combined Preliminary Examination 2011 )
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं प्लाटून कमांडर, पी0ए0सी0 के पद पर सीधी भर्ती संयुक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा-2011
Answer Key : http://www.policeexams.in/siexam/SI_Answer_Key.pdf
 http://www.policeexams.in/siexam/
http://uppolrecpro.gov.in/

Read more...

Wednesday, December 21, 2011

Police recruitment Uttar Pradesh

शिक्षक भर्ती के बाद अब दरोगा भर्ती परीक्षा में मिली शिकायतें
( After UPTET examination complaints, Police recruitment in UP also facing similar problems )

As per news found on internet -
लखनऊ। हाल ही में संपन्न हुई टीईटी परीक्षा के बाद अब दरोगा पद पर सीधी भर्ती की परीक्षा के दौरान कई तरह की गड़बड़ियों की शिकायतें पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पास पहुंच रही हैं। शिकायतों की संख्या व प्रकार देखते हुए बोर्ड के अधिकारियों ने तय किया है कि इनका निस्तारण होने के बाद ही रिजल्ट घोषित किया जाए।

इन्हीं गड़बड़ियों के विरोध में कुछ अभ्यर्थियों ने 15 दिसंबर को हजरतगंज में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन भी किया था। अभ्यर्थियों का कहना है कि बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए पाठ्यक्रम में कई विषयों पर सवाल ही नहीं आए। बल्कि अन्य विषयों पर सवाल आए। इससे जिन अभ्यर्थियों ने पाठ्यक्रम को आधार बनाकर तैयारी की, उन्हें खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा है।

वहीँ, कई अभ्यर्थियों को इस बात पर नाराजगी थी कि प्रारंभिक लिखित परीक्षा में न्यूनतम 50 फीसदी अंक हासिल करने की बाध्यता बताई गई है जबकि इससे पहले इसे चालीस फीसदी बताया गया था।

बोर्ड के आईजी कमल सक्सेना ने बताया कि कई अभ्यर्थियों ने अपनी शिकातें भेजी हैं। उन्होंने कहा, "अभी आंसर शीटों की स्कैनिंग हो रही है। स्कैनिंग का काम तीन दिन में पूरा ओ जाएगा। इसके बाद दोनों आंसर शीट साइट पर ओएमआर शीट के साथ वेब साइट पर पोस्ट कर दी जाएगी।"

उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद अभ्यर्थियों से शिकायतें आमंत्रित की जाएंगी। शिकायतों का निस्तारण करने के साथ ही जनवरी के पहले पखवारे में रिजल्ट घोषित करने की कोशिश होगी
UP Police recruitment result may come out in January 2012, after resolving complaints of candidates.
Read more...

Thursday, November 24, 2011

54 candidates successful in Police Recruitment Rally Uttrakhand

पुलिस भर्ती में अब तक 54 अभ्यर्थी सफल
( 54 candidates successful in Police Recruitment Rally Uttrakhand)

जाका, बागेश्वर: पुलिस लाइन माल्ता बागेश्वर में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया जारी है। अब तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया में कुल 54 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। मंगलवार तक 535 युवाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं से गुजरना पड़ा जिसमें 54 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
पुलिस भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक एम मोहसिन ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 26 नवम्बर तक चलेगी
Read more...

Tuesday, November 22, 2011

Rajasthan new recruitment may be announced soon in police force

पुलिस दबाव में, भर्ती होगी

(Rajasthan :Temprary Homeguard pay is less and they are under pressure of staff shortage due to this, And new recruitment  may be announced soon in police force)

होम गार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने माना है कि अस्थायी होमगार्ड का मानदेय कम है। वर्तमान में सबसे ज्यादा दबाव यदि किसी विभाग के कर्मचारियों पर हैं, तो वह पुलिस है। इसके लिए पहले भी पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई, और भी की जाएगी।
गुढ़ा, सोमवार शाम सर्किट हाउस में भास्कर से बातचीत कर रहे थे।वे यहां एक विवाह समारोह में शिरकत करने आए थे। उन्होंने कहा कि नरेगा में न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ गई है।वे बुधवार को नए विभागों का कार्यभार संभालने के बाद अस्थायी होमगार्ड का मानदेय बढ़ाने, साल में ज्यादा दिन काम देने, पुलिस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में छूट व प्राथमिकता देने के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने माना कि कानून व्यवस्था का मामला हो या नागरिक सुरक्षा का अथवा वीआईपी दौरों में ड्यूटी का। स्टाफ कम होने के कारण लगातार ड्यूटी करने से पुलिस पर काम का अत्यधिक दबाव है। छुट्टियां सहित अन्य समस्याओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठकर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुन समाधान का प्रयास किया जाएगा।
होमगार्ड जवानों ने बताई अपनी समस्या
राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन ने जिलाध्यक्ष श्यामलाल जागेटिया के नेतृत्व में गृह राज्य मंत्री गुढ़ा का पहले स्वागत किया। फिर उन्हें सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें होमगार्ड को नियमित ड्यूटी, मानदेय 200 से बढ़ा 350 रुपए प्रतिदिन, अन्य राज्यों की भांति पुलिस व अर्धसैनिक बल की भर्ती में आरक्षण, पुलिस कांस्टेबल की तरह सुविधाएं, पीएफ व ईएसआई सुविधा, स्थायी करने, रैंकधारी अवैतनिक के मानदेय वेतन पद के अनुरूप लागू करने की मांग शामिल हैं। महेंद्र सिंह, छोटू लाल, नंद सिंह, सुरेशचंद्र, रईस मोहम्मद भी उपस्थित थे।

News : Bhaskar (22.11.11)
Read more...

Wednesday, November 9, 2011

UP Police gets 4010 SI

जल्दी ही उत्तर प्रदेश  पुलिस को मिलेंगे 4010 उपनिरीक्षक
( UP Police gets 4010 SI)


लखनऊ : प्रदेश पुलिसबल में उपनिरीक्षक (दारोगा) एवं पीएसी में प्लाटून कमाण्डर की कमी को दूर करने के लिए 4010 उप निरीक्षकों की भर्ती करने संबंधी प्रक्रिया तेज हो गई है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसके लिए दिसंबर में लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि अगले वर्ष वह लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर प्रदेश पुलिस को उपनिरीक्षक उपलब्ध करा देंगे। इन्हें प्रशिक्षण दिलाने के बाद तैनाती दी जायेगी।
राज्य पुलिस बल में कुल 21452 उपनिरीक्षक हैं। इनमें सिविल पुलिस में 18983 उपनिरीक्षक तैनात हैं। राज्य की बढ़ती जनसंख्या, हर साल राज्य में नये थानों की स्थापना और उपनिरीक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए समय से पहल न किए जाने के कारण प्रदेश पुलिस को उपनिरीक्षकों की कमी का सामना करना पड़ रहा था। पांच माह पूर्व तत्कालीन डीजीपी ने उपनिरीक्षकों के खाली पदों पर भर्ती शुरू किये जाने की अनुमति सरकार से मांगी थी। शासन ने उनके प्रस्ताव का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 3698 एवं पीएसी में प्लाटून कमाण्डर के 312 रिक्त पदों पर भर्ती करने की अनुमति प्रदान कर दी।
शासन की स्वीकृति पर उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमाण्डर की भर्ती के लिए शरीरिक मानक परीक्षा गत मंगलवार को पूरी हो गई। भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने अब लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी शुरू की है। आगामी दिसंबर में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी। एक लाख से अधिक परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी और दो माह के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।
(साभार- दैनिक जागरण


Read more...