/* remove this */
Showing posts with label RTET 2012. Show all posts
Showing posts with label RTET 2012. Show all posts

Thursday, January 3, 2013

RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती अवैध, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश


RTET : ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती अवैध, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार द्वारा जिला परिषद स्तर पर की गई शिक्षक ग्रेड तृतीय लेवल प्रथम व द्वितीय भर्ती व नियुक्तियों को निर्णयाधीन रखा है। 

कोर्ट ने अंतिम वरीयता सूची में आरटेट प्राप्तांकों का 20 फीसदी जोड़ने को अवैध बताया है। आदेश न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने राजमल खटीक की याचिका की सुनवाई पर दिया।वहीं, अतिरिक्त महाधिवक्ता जीआर पूनिया की ओर से पेश हुए वकील महेंद्र चौधरी को 7 जनवरी तक जवाब देने का नोटिस कोर्ट ने दिया है। 

याचिकाकर्ता के वकील वी आर चौधरी के मुताबिक एनसीटीई ने शिक्षक ग्रेड तृतीय लेवल प्रथम व द्वितीय की भर्ती में शामिल होने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रावधान किया है।लेकिन इसमें यह प्रावधान नहीं है कि भर्ती परीक्षा के परिणाम में आरटेट में प्राप्तांकों का 20 फीसदी जोड़ा जाए। बावजूद इसके सरकार ने इस भर्ती में ऐसा किया जो अवैध है। हाई कोर्ट ने भी इसी आधार पर भर्ती को अवैध माना है


News Source : bhaskar.com (3.1.13)
***************


NCTE says -
-----

9(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; 
however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for 
appointment
( Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf )

------

Frequency of conduct of TET and validity period of TET certificate :-
11 The appropriate Government should conduct a TET at least once every year. The Validity Period of TET qualifying certificate for appointment will be decided by the appropriate Government subject to a maximum of seven years for all categories. But there will be no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a TET Certificate. A person who has qualified TET may also appear again for improving his/her score. 
(Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf )

--------

11.2 There is no restriction on the number of attempts a person can take for acquiring a CTET Certificate. A person who has qualified CTET may also appear again for improving his/her score.
http://ctet.nic.in/ctetnov2012/PDF/CTET_NOV2012.pdf

****************
How much weightage of TET marks is used in selection is in the hands of Selection Authority.As it is not clear in notification.
****
From name of exam it appears it is  eligibility test therefore I felt NCTE should clear about this so that candidates who are going to appear to improve their marks will not confuse.
Is it - Selection cum eligibility test OR simple eligibility test and candidates need not appear again in exam to improve their marks.

Read more...

Saturday, October 27, 2012

RTET : अदालत में उलझा टेट परिणाम


RTET : अदालत में उलझा टेट परिणाम 

Blogs Twitter Profile - https://twitter.com/uptetprt

Grade 3rd Teacher Recruitment Rajasthaan News -

अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम फिलहाल अदालती आदेशों से उलझ गया है। टेट परीक्षा आयोजक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अदालत की अवमानना से बचने के चक्कर में शीध्र परिणाम जारी करने की स्थिति में नहीं है।
टेट 9 सितम्बर को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। इसमें लगभग सवा पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए।  राज्य सरकार के आदेशों के तहत बोर्ड ने इस परीक्षा में विशेष वर्गों को कट ऑफ मार्क्स में छूट की घोषणा कर रखी है। लेकिन उच्च न्यायालय द्वारा 55 प्रतिशत से कम अंक लाने वालों को प्रमाण-पत्र नहीं देने के आदेशों से बोर्ड के सामने परेशानियां खड़ी हो गई हैं
डेढ़ माह से लगी उम्मीदें 
परीक्षा हुए डेढ़ माह हो चुका है। कम्प्यूटराइज्ड ओएमआर शीट पर सवालों के जवाब देने की प्रक्रिया के कारण परीक्षा का परिणाम भी शीघ्र आने की संभावना रहती है। इसी कारण परीक्षा दे चुके राज्य के लगभग सवा पांच लाख अभ्यर्थियों को भी उम्मीद थी कि टेट का परिणाम एक माह में आ जाएगा। लेकिन पहले पेपर आउट प्रकरण और उसके बाद अदालती आदेशों के कारण अब परिणाम लंबे समय अटकने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
टेट 2011 परिणाम में भी समस्या
अदालत ने शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा 2011 का परिणाम भी 55 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स के हिसाब से संशोघित रूप से जारी करने के आदेश दिए है। बोर्ड इस परीक्षा का परिणाम पूर्व में ही जारी कर चुका है एवं इसके आधार पर राज्य के अनेक अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी भी मिल चुकी है। पिछले वर्ष के टेट परिणामों पर भी संकट आता देख अब बोर्ड प्रशासन द्वारा 2012 के टेट परिणाम पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही जारी करने की संभावना है।
नहीं पूरी हो पाएगी सरकारी मंशा
 टेट में विशेष वर्गो को कट ऑफ मार्क्स में रियायत देने की सरकारी मंशा अदालत के आदेशों के कारण पूरी नहीं हो पाएगी। बोर्ड प्रशासन भी इस मामले में अंतिम निर्णय होने तक परिणाम जारी करने के मूड में नहीं हैं। हालांकि बोर्ड अघिकारी परिणाम में अदालत के आदेशों की पालना का जिक्र जरूर करते हैं लेकिन विश्ेाष वर्ग को रियायत के मामले में  कोई जोखिम उठाने से बच रहे हैं।
यह है कट ऑफ मार्क्स
सामान्य वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी- 60 प्रतिशत
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग- 50 प्रतिशत
सामान्य वर्ग की महिला एवं भूतपूर्व सैनिक- 50 प्रतिशत
अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थी- 45 प्रतिशत
विधवा एवं तलाकशुदा महिला अभ्यर्थी- 45 प्रतिशत
निशक्तजन- 40 प्रतिशत
अघिसूचित क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी- 36 प्रतिशत
इनका कहना है
परिणाम के मामले में अदालत के आदेशों की पूरी तरह पालना होगी। बोर्ड ने अदालत में अपील दायर कर रखी है। लिहाजा अब पूरा मामला अदालत में विचाराधीन है। अंतिम फैसले का इंतजार है।
मिरजूराम शर्मा, सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्था

News Source : Rajasthanpatrika.com (27.10.2012) / http://www.rajasthanpatrika.com/news/Ajmer/10272012/city-news/387045
********************************************
I feel 36%,40%,45% cutoff to qualify TET is facing problem, But in News,It looks Rajasthan Board filed an appeal also and waiting for FINAL decision.
One decision of court affects other decision also and its impact on future TET exam also possible.

Read more...

Wednesday, September 26, 2012

RTET : No Rajasthan Teachers Eligibility Test certificate to those securing less than 55%

RTET : No  Rajasthan Teachers Eligibility Test certificate to those securing less than 55%



JAIPUR: The Rajasthan high court on Tuesday directed the board of secondary education not to issue eligibility certificates to all those reserved category candidates appearing for Rajasthan Teachers Eligibility Test (RTET) who have been given additional relaxation by the state government besides the prescribed relaxation in minimum passing marks fixed by NCTE.

Justice M N Bhandari issued the order on a petition filed by D K Sharma and others. It was contended that the National Council for Teacher Education (NCTE) being the apex body has issued a notification on August 23, 2010 wherein the minimum pass marks fixed were 60% but later in July 2011 the said cutoff marks were reduced by granting relaxation of 5% marks to the reserve category candidates. It was also argued by the petitioners that the sate government, bypassing the legal position, granted relaxation from 10% to 20% to various classes of reserved candidates, which was previously stayed by the high court in 2011.

It was apprehended by the petitioners that again the board of secondary education will grant similar benefits this year as has been given in 2011. Taking a note of the contentions, the judge issued a show cause notice to principal secretary, panchayati raj, principal secretary, education and board of secondary education, Ajmer and directed that no candidate belonging to reserved category and securing less than 55% marks be given qualifying certificate in RTET examination, 2012.


News Source : http://timesofindia.indiatimes.com/city/jaipur/NoRajasthan-Teachers-Eligibility-Test-certificate-to-those-securing-less-than-55/articleshow/16549461.cms / Times of India (26.9.12)
****************************************

A single bench of Justice Manish Bhandari passed the order on an application by one Deependra Kumar Sharma and others.
 
The petitioner said the NCTE issued a notification in which the minimum eligibility for teacher recruitment was kept at 60% and the candidate will have to pass RTET. 
 
On July 29, another notification was issued and a relaxation of 5% was awarded for reserved category. 
 
Meanwhile, state government gave a relaxation of 10% to ST, SC, OBS, SBCV and women, while women from reserved category, widows and divorcees were given a relaxation of 15% along with a 20% relaxation to differently abled.
 
Challenging its decision, the petitioner said the state government went against NCTE’s notification and gave over 5% relaxation to reserved category due to which if certificates are issued to those with less than 55% marks, the interests of the applicants will be affected.

The high court also ordered all zila parishads of state not to appoint those candidates of the 3rd category teachers who have passed RTET-2011 while doing BSTC first-year course. It ordered Secondary Education Board not to issue certificates of RTET to candidates without testing eligibility. 
 
Petitioner Naresh Nama said in third category teacher recruitment by Bara Zila Parishad, candidates who had passed RTET exam while in first year BSTC course, whereas those who are in the final year of BSTC course are eligible to appear for RTET.

***************************
Minimum pass marks prescribed by NCTE for GEN category is - 60% and

See What NCTE says -

Qualifying marks
9 A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)  
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy


Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf
*********************
Qualifying Marks in CTET :


The candidates appearing in CTET will be issued Marks Statement. The Candidates securing 60% and above marks will be issued Eligibility Certificate.
  • School Managements (Government, Local bodies, Government aided and unaided) may consider giving concessions to person belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy.

http://ctet.nic.in/ctetnovwebsite/qualifying_marks.html

Read more...

Friday, August 24, 2012

Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 roll number released:


Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 roll number released: 

To Check your roll number. visit - http://rtetbser.com

OR Visit - http://rtetbser.com/getForMaDmiT.php  ( परीक्षा तिथि : 09 सितम्बर, 2012 )

Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 roll number has been released. 

The roll no or admit card are available on the Board of Secondary Education Rajasthan (BSER), Ajmer website http://rtetbser.com.
The student want to find out their roll no/ admit card can get this by submitting their application/Challan Number on the BSER website.

The Rajasthan Teacher Eligibility Test RTET 2012 is scheduled to be held on 9th September 2012 and roll numbers(roll nos) are essential to sit in the exam.
As per NCTE guidelines, a candidate must clear the teacher eligibility test to bacome teacher in basic education (RTE) . 

The successful candidate will become eligible to apply for the post of teacher in schools. As per NCTE guideline candidates can reappear in TET/ CTET/RTET type examination to improve score.

Read more...

Thursday, August 23, 2012

RTET 2012 : 25 अगस्त तक जमा होंगे आरटेट के फॉर्म


RTET 2012 : 25 अगस्त तक जमा होंगे आरटेट के फॉर्म



आरटेट के फॉर्म अब 25 अगस्त तक जमा होंगे।  राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के आवेदन पत्र जमा कराने कि अंतिम तिथि 22 से बढ़ा कर 25 अगस्त की गई है

For detail , see website/contact relevant authority.
Read more...

Sunday, August 19, 2012

RTET : छुट्टी के दिन भी जमा होंगे आरटेट फार्म


RTET 2012 : छुट्टी के दिन भी जमा होंगे आरटेट फार्म



झुंझुनूं. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ((आरटेट)) के आवेदन पत्र छुट्टी के दिन भी जमा होंगे। डाइट प्रधानाचार्य ने बताया कि आरटेट के आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि २२ अगस्त को देखते हुए डाइट में रविवार व सोमवार को भी छुट्टी के दिन आवेदन पत्र जमा किए जाएंगे

News Source : http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-40460-3666550.html / Bhaskar
***********************************
As on 19th August 2012 - Sunday , and 20th August - Eed (ईद) , And last date is 22nd August 2012.
RTET forms can be submitted on such holidays.

Read more...

Monday, June 11, 2012

RTET 2012 Notification, Exam Date, Application Form | www.rtetbser.com | www.rtetbser.org

RTET 2012 Notification, Exam Date, Application Form


To Know Latest Update/ Syllabus / Model Paper etc, Keep Visiting : http://joinrtet.blogspot.in/



  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि
    14 जून से 09 जुलाई 2012 (अपराह्न 02.00 बजे तक)
  • बैंक चालान जमा कराने की तिथि
    14 जून से 09 जुलाई 2012 (अपराह्न 05.00 बजे तक)
  • परीक्षा तिथि : 09 सितम्बर, 2012 


Rajasthan Teacher Eligibility Test 2012 (RTET 2012) will be conducted by Board of School Education, Rajasthan as a nodal agency ordered by Govt. of Rajasthan. Board of School Education, Rajasthan has published an advertisement regarding RTET 2012 on its official website http://www.rtetbser.com and http://www.rtetbser.org. Rajasthan Teacher Eligibility Test 2012 (RTET 2012) will be conduct as per following schedule.

RTET 2012 Schedule:
  • Online Application: 14 June to 09 July 2012
  • Submission of Bank Challan: 14 June to 09 July 2012
  • Date of Examination: Sunday, 9th September, 2012
  • Timing: Level-I: 11.00 am to 12.30 noon
    Level-II 02.00 pm to 3.30 pm

To See Complete Details , Visit : http://www.rtetbser.com/







Read more...

RTET 2012 : प्राइमरी टीचर्स पात्रता के लिए बीएड धारियों को मौका नहीं


RTET 2012 : प्राइमरी टीचर्स पात्रता के लिए बीएड धारियों को मौका नहीं



अजमेर.आरटेट 2012  में पहले स्तर अर्थात कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षक पात्रता के लिए बीएडधारी प्रविष्ट नहीं हो सकेंगे। बोर्ड कार्यक्रम के मुताबिक कक्षा 1 से 5 तक (स्तर-प्रथम) के शिक्षक पात्रता के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इनके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण हो, वे पात्र होंगे। 

बोर्ड ने यह भी कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं और प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (बीएलएड) का 4 वर्षीय कोर्स किया है, वे भी इसके लिए पात्र होंगे। इन कक्षाओं के शिक्षक पात्रता के लिए बोर्ड ने कहीं भी बीएडधारियों से आवेदन नहीं मांगे हैं। बोर्ड ने पिछले साल बीएडधारियों को भी आवेदन मांगे थे, लेकिन इसमें ब्रिज कोर्स की शर्त रखी थी। इस बार ऐसा नहीं किया गया है। कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पात्रता के लिए बीएडधारियों से मांगे आवेदन बोर्ड ने कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पात्रता के लिए गत वर्ष वाली ही योग्यताएं तय की हैं। 

न्यूनतम 50 फीसदी स्नातक के साथ ही शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बीएड), न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ : 


स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक एवं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र स्नातक (बीएल एड) में कोर्सेज में से किसी एक में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्राप्तांक सुधार के लिए दे सकेंगे अभ्यर्थी आरटेट बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार द्वारा नियुक्त स्थायी नोडल एजेंसी हर साल आरटेट परीक्षा का आयोजन करेगी। इसकी मान्यता प्रमाण पत्र जारी किए जाने की तिथि से सात साल तक रहेगी। परीक्षार्थी यदि चाहे तो गत आरटेट 2011 में प्राप्तांक में सुधार के लिए आरटेट 2012 की परीक्षा दे सकता है। 

माना जा रहा है कि प्राप्तांक सुधार के लिए भी इस बार बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आरटेट में शामिल हो सकते हैं। कारण, गत वर्ष के परिणाम में अपात्र घोषित किए गए अधिकतर अभ्यर्थियों के प्राप्तांक न्यूनतम प्राप्तांक से मामूली कम रह गए थे। इसके चलते ही अभ्यर्थियों ने बोर्ड के सिविल लाइंस स्थित कैंपस में प्रदर्शन भी किए थे और री टोटलिंग के लिए ओएमआर शीट की प्रति भी सूचना के अधिकार के तहत मांगे थे। ऐसे अभ्यर्थी अब प्राप्तांक सुधार के लिए पुन: आरटेट में बैठ सकते हैं।

News Source : Bhaskar.com (11.6.12)
Read more...

Friday, June 8, 2012

RTET (Rajasthan Teacher Eligibility Test ) 2012 Last Date to Apply - 09 July 2012


Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com


राजस्थान में टेट परीक्षा नौ सितंबर को 
RTET (Rajasthan Teacher Eligibility Test ) 2012 

Online Application Starts from - 14 June 2012
Last Date to Apply - 09 July 2012
RTET 2012 Exam Date : 09 -09-2012
Rajasthan Madhymik Shiksha Board Ajmer is Nodal Agency to Conduct this Exam
अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट 2012 नौ सितंबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को बताया कि दो पारियों में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए आन लाइन आवेदन 14 जून से किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 09 जुलाई है।

 उन्होंने बताया कि कक्षा एक से पांचवी तक की प्रथम स्तर की परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से 12.30 बजे तक तथा कक्षा छह से आठवीं तक की परीक्षा अपराह्न दो बजे से साढे तीन बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार आयोजित परीक्षा के तहत पहली बार परीक्षार्थियों को परीक्षा की मूल कापी, मूल प्रति और ओएमआर शीट की दो प्रतियां मिलेंगी जिनमें से एक को परीक्षार्थी अपने साथ ले जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस परीक्षा में सैनिको के लिए दस प्रतिशत सीट आरक्षित की गई है। डा. गर्ग ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए शुल्क में वृद्वि नहीं की गई है और इसके तहत परीक्षार्थी अपनी फीस चार बैंकों में चालान से जमा करा सकेंगे





 Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...