/* remove this */
Showing posts with label Recruitment Rally. Show all posts
Showing posts with label Recruitment Rally. Show all posts

Friday, July 25, 2014

2 अगस्त से Army, Recruitment Rally in Fatehpur UP

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
इंतजार खत्म सेना भर्ती 2 अगस्त से

•सात जिलों की भर्ती तिथियां निर्धारित
•7, 8 अगस्त को फतेहपुर के युवाओं को मौका  

फतेहपुर UP : लंबे अरसे बाद जिले में मिलेट्री की भर्ती रैली होने जा रही है। दो से 12 अगस्त तक होने वाली भर्ती में तिथिवार 7 जिले के रंगरूट शामिल हो सकेंगे।
सैनिक भर्ती के लिए आयु सीमा साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच निर्धारित है। पुलिस लाइन में होने वाली भर्ती में निर्धारित तिथि को संबंधित जिले के अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। रैली में सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क/ एसकेटी सैनिक तकनीकी व सैनिक वस्तुकार पदों पर भर्ती होगी। भर्ती में 2 अगस्त को औरैया, 3 अगस्त को बांदा, 4 अगस्त को हमीरपुर, 5 अगस्त को गोंडा, 6 अगस्त को बाराबंकी, 7 अगस्त को कन्नौज के साथ सैनिक वस्तुकार पद पर फतेहपुर जिले के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। 8 अगस्त को भी फतेहपुर जिले के रंगरूट भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। इसी तिथि को सैनिक जीडी डीएसटी भर्ती कार्यालय के सभी 13 जिले के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। 9 अगस्त को सैनिक वस्तुकार ट्रेडमैन की परीक्षा और बचे हुए अभ्यर्थियों का डाक्टरी परीक्षण कराया जाएगा। 10 अगस्त को मूल अभिलेखों का मिलान किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया कार्यक्रम में अंतिम दो दिनों का कोई कार्यक्रम चार्टआउट नहीं किया गया है।



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Read more...

Saturday, August 3, 2013

Army Recruitment Rally 2013 UP : जानिए, यूपी में कहां-कहां किस तारीख को होगी सेना की भर्ती


Army Recruitment  Rally 2013 UP : जानिए, यूपी में कहां-कहां किस तारीख को होगी सेना की भर्ती


उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवाओं को भारतीय सेना बुला रही है। हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में 28 अगस्त 2013 से भर्ती शुरू हो रही है, जो छह सितंबर तक चलेगी।

28 अगस्त को गौतमबुद्धनगर जिले की भर्ती है। इसमें जीडी, टेक्निकल, क्लर्क सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी।

29 अगस्त को मुजफ्फरनगर के युवाओं की इन्हीं पदों पर भर्ती होगी। सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर तहसील के युवा 30 अगस्त को दमखम दिखाएंगे। 31 को शामली की भर्ती है।

इसके अलावा हापुड़ में भर्ती की एक सितंबर को होगी।

खुर्जा, शिकारपुर, डिबाई तहसील और बिजनौर (केवल ट्रेडमैन) की भर्ती दो सितंबर को होगी।

तीन सितंबर को भर्ती मेला लगेगा। ट्रेड्मैन एप्टीट्यूट टेस्ट चार सितंबर, मेडिकल परीक्षण पांच सितंबर, प्रमाणपत्रों की जांच छह सितंबर को होगी। अक्तूबर में लिखित परीक्षा होगी



Read more...

Wednesday, March 14, 2012

Army Recruitment Rally


सेना भर्ती में युवाओं की भीड़


बरेली, जागरण संवाददाता : सेना भर्ती में दूसरे दिन भी युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। सेना ने मंगलवार को बलरामपुर और सीतापुर जनपदों के युवाओं को भर्ती का मौका दिया। इन दूर जनपदों से भोर को ही हजारों युवक भरतौल स्थित भर्ती स्थल पर पहुंच गए थे। सेना ने सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क, स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकि और सैनिक ट्रेडमैन के लिए युवाओं को फिजिकल टेस्ट आदि की प्रक्रिया में भाग लेने का मौका दिया।

भर्ती निदेशक कर्नल परिमिंदर सिंह के अनुसार, बुधवार 14 मार्च को सभी श्रेणियों के लिए बरेली के युवा भर्ती में शामिल हो सकेंगे। इसी दिन हरदोई के युवाओं को सैनिक ट्रेडमैन श्रेणी के पद पर भर्ती का मौका मिलेगा। जबकि 15 मार्च को हरदोई जिले के अभ्यर्थी सैनिक जीडी, क्लर्क, स्टोर कीपर और सैनिक तकनीकि श्रेणियों की भर्ती में भाग ले सकेंगे। गौरतलब है कि 17 मार्च तक चलने वाली इस भर्ती में 11 जनपदों के युवाओं को सेना ने मौका दिया।

प्रादेशिक सेना में भर्ती 20 से
153 इन्फेन्ट्री बटालियन, डोगरा की ओर से 20 से 22 मार्च तक प्रादेशिक सेना में भर्ती की जाएगी सैनिक एवं सैनिक कुक पद के लिए होने वाली यह भर्ती निर्धारित तिथियों में प्रतिदिन सुबह छह बजे से आगरा में आयुध डिपोट के सामने वाले मैदान में होगी। उन कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनएल यादव ने बताया कि प्रादेशिक सेना की इस भर्ती में बरेली, रामपुर, सीतापुर, मुरादाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, जीबी नगर, कन्नौज व हाथरस जनपदों के 18 से 42 उम्र के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल निर्धारित है।


News : Jagran (13.3.12)
Read more...

Sunday, November 6, 2011

Recruitment Rally Himachal pradesh Police from 6th to 12th November 2011

हिमाचल में 6 से 12 तक होगी पुलिस में खुली भर्ती ( Police Recruitment Rally in Himachal pradesh from 6th to 12th November 2011)



कांगड़ा व चम्बा जिलों के युवाओं के लिए 6 से 12 नवम्बर तक पुलिस ग्राउंड चम्बा में खुली भर्ती रैली का आयोजन होगा। भर्ती रैली प्रात: 5 बजे से शुरू होगी। कांगड़ा, चम्बा और लाहौल स्पिति, किन्नौर तथा सिरमौर जिला के युवाओं के लिए सोल्जर ट्रेडमैन व हवलदार शिक्षक के लिए भर्ती 6 नवम्बर, चम्बा और कांगड़ा के उम्मीदवारों के लिए सोल्जर क्लर्क/ एसकेटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर सामान्य ड्यूटी व डीएससी के लिए भर्ती 7 नवम्बर, को, चंबा के उम्मीदवारों के लिए सोल्जर सामान्य डियूटी के पदों के लिए भर्ती 8 नवम्बर और कांगड़ा के उम्मीदवारों के लिए भर्ती 9 व 10 नवम्बर को होगी। उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण 11 व 12 नवम्बर होगा। सोल्जर क्लर्क/एसकेटी, सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर ट्रेडमैन पदों के लिए आयुसीमा 17 से 23 वर्ष है। उम्मीदवारों को 10वीं व 12वीं के मूल प्रमाण पत्र, स्थायी निवास का प्रमाणपत्र, डोगरा समुदाय और जाति एवं चरित्र प्रमाणपत्र, नवीनतम रंगीन फोटो की 12 प्रतियां, फोटो पर जन्म तिथि अंकित हो, सिख के लिए पगड़ी सहित रंगीन फोटो और दो रंगीन फोटो उनके पिता के साथ पगड़ी पहने होने अनिवार्य हैं(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली संस्करण,2.11.11 में शिमला की रिपोर्ट)।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट भी कहती है कि शिमला कांगड़ा और चंबा जिले के युवाओं के लिए छह से 12 नवंबर तक पुलिस ग्राउंड चंबा में खुली भर्ती आयोजित की जाएगी।

सभी उम्मीदवारों को सुबह 5 बजे ग्राउंड में पहुंचने के लिए कहा गया है। कांगड़ा, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर और सिरमौर के युवाओं के लिए सोल्जर ट्रेडमैन और हवलदार शिक्षक के लिए 6 नवंबर को भर्ती होगी।

चंबा और कांगड़ा के उम्मीदवारों के लिए सोल्जर क्लर्क, एसकेटी, सोल्जर तकनीकी, सोल्जर सामान्य ड्यूटी और डीएससी के लिए भर्ती 7 नवंबर को होगी। सोल्जर सामान्य ड्यूटी के पदों के लिए भर्ती आठ और कांगड़ा के उम्मीदवारों के लिए भर्ती 9 व 10 को आयोजित की जाएगी।
Read more...