/* remove this */
Showing posts with label UPTET Certificate Distribution. Show all posts
Showing posts with label UPTET Certificate Distribution. Show all posts

Saturday, July 19, 2014

UPTET / NTT: टीईटी पास हजारों के सर्टिफिकेट रुके

UPTET / NTT: टीईटी पास हजारों के सर्टिफिकेट रुके
UPTET 2013-14 MARK SHEET / CERTIFICATE DISTRIBUTION

एनसीटीई से बिना मान्यता प्राप्त संस्थानों से एनटीटी कर आवेदकों ने कर भरे दिए थे टीईटी के फार्म
परीक्षा में पास भी हो गए लेकिन अब प्रमाणपत्र लेने से रोक दिया गया
 

 Nursery Teachers Training (NTT), Nursery Teacher,


इलाहाबाद। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) से बिना मान्यता प्राप्त संस्थानों से नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) का प्रशिक्षण हासिल करने के बाद टीईटी की परीक्षा देना हजारों परीक्षार्थियों पर भारी पड़ गया है। टीईटी की परीक्षा पास करने के बाद हजारों परीक्षार्थियों के टीईटी प्रमाणपत्रों का वितरण रोक दिया गया है।
टीईटी 22 और 23 फरवरी को हुई थी। डायट में प्रमाणपत्रों का वितरण बृहस्पतिवार से शुरू हुआ है। जिससे काफी संख्या में ऐसे परीक्षार्थी प्रमाणपत्र लेने पहुंच रहे हैं। जिन्होंने एनटीटी बिना एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से किया हुआ है। इन आवेदकों ने फार्म भरके टीईटी पास कर ली है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की डायट को प्रमाणपत्र वितरण के दौरान जिन दिशा निर्देशों का पालन करना है, उसमें भी ऐसे आवेदकों को प्रमाणपत्र देना है या नहीं उसका जिक्र नहीं है। ऐसे में इन परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र नहीं दिया जा रहा है।
हालांकि इन परीक्षार्थियों से प्रत्यावेदन ले लिए गए हैं, जिन्हें सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजा जाएगा। साथ ही में दिशा निर्देश भी मांगे जाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव का कहना है कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त कॉलेजों से एनटीटी का प्रशिक्षण प्राप्त कर टीईटी पास करने वाले परीक्षार्थियों को ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा। टीईटी के लिए आवेदन करते वक्त वेबसाइट पर इस संबंध में दिशा निर्देश भी दिए गए थे।

News Source Sabhaar : Amar Ujala (19.07.2014)

Read more...

Friday, July 18, 2014

UPTET : 600 अभ्यर्थियों ने लिया टीईटी प्रमाणपत्र

UPTET : 600 अभ्यर्थियों ने लिया टीईटी प्रमाणपत्र


UPTET 2013-14 MARK SHEET / CERTIFICATE DISTRIBUTION




 


इलाहाबाद  : जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में बृहस्पतिवार को टीईटी प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू हुआ, पहले दिन 600 अभ्यर्थियों ने टीईटी प्रमाण पत्र प्राप्त किया। डायट में प्रमाण पत्र वितरण के लिए आठ काउंटर खोले गए हैं। 17 से 19 जुलाई तक और 22 से 24 जुलाई तक प्राथमिक स्तर की टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियाें का प्रमाणपत्र दिया जाएगा। 30 जुलाई से छह सितंबर तक उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र मिलेगा।

वेबसाइट पर होगी अभ्यर्थियों की मेरिट

इलाहाबाद(ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक विद्यालयों मेें गणित और विज्ञान के सहायक अध्यापकों की भर्ती की दूसरी काउंसलिंग में इस बार जिले खाली पदों के मुकाबले पांच गुना आवेदकों को बुलाया जाएगा। 23 और 24 जुलाई को होेनी वाली काउंसलिंग के लिए मेरिट 20 जुलाई को जारी की जाएगी। आवेदक जिलेवार मेरिट में अपनी रैंक वेबसाइट पर देख सकेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव संजय सिन्हा द्वारा बृहस्पतिवार को दूसरी काउंसलिंग से संबंधित दिशा निर्देश दिए हैं। जिले के अभ्यर्थी http://allahabad.nic.in पर मेरिट देख सकेंगे।

Shiksha Mitra Breaking News : 496 शिक्षामित्रों ने दर्ज कराई उपस्थिति

इलाहाबाद : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने के लिए चल रही काउंसलिंग के दूसरे दिन 496 शिक्षामित्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
काउंसलिंग के दूसरे दिन 498 शिक्षामित्रों को बुलाया गया था। जिसमें से 494 ही पहुंचे।
पहले दिन अनुपस्थित रहने वाले तीन शिक्षामित्रों ने भी काउंसलिंग कराई। इस तरह काउंसलिंग कराने वाले शिक्षामित्रों की संख्या 496 है। काउंसलिंग के अंतिम दिन शुक्रवार को एक जुलाई 1981 से दो जनवरी 1990 जन्मतिथि वाले शिक्षामित्रों को बुलाया गया है। इसमें वो शिक्षामित्र भी शामिल होंगे जिन्होंने संस्थागत बीटीसी किया है। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के मीडिया प्रभारी संतोष शुक्ल ने बताया कि शिक्षामित्रों की सुविधा के लिए बीएसए ने काउंसलिंग के लिए कई काउंटर बनवाए हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन की परेशानी के बाद दूसरे दिन काउंसलिंग शांति पूर्ण ढंग से हुई




Read more...

Wednesday, July 16, 2014

UPTET 2013-14 MARK SHEET / CERTIFICATE DISTRIBUTION

UPTET 2013-14 MARK SHEET / CERTIFICATE DISTRIBUTION
UPTET Certificate Distribution, uptet 2014,










Read more...

Tuesday, July 1, 2014

UPTET 2014 RESULT, UPTET Certificate Distribution | UPTET : डायट से 7 से मिलेगा टीईटी का सर्टिफिकेट

UPTET 2014 RESULT, UPTET Certificate Distribution | UPTET : डायट से 7 से मिलेगा टीईटी का सर्टिफिकेट

UPTET 2014 RESULT, UPTET Certificate Distribution | UPTET

इलाहाबाद । टीईटी-2014 का सर्टिफिकेट सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजा जा रहा है। यह दो से तीन दिन में पहुंच जायेगा और सोमवार सात जुलाई से अभ्यर्थियों को दिया जायेगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी सोमवार से अपने जिले के डायट से अपना टीईटी का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। इसके लिए सभी मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, टीईटी का प्रवेश पत्र सहित अन्य शैक्षिक मूल प्रमाण पत्र और फोटो स्टेट ले जाना होगा। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होगी वह सीधे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय न आकर बल्कि अपने डायट के माध्यम से प्रार्थना पत्र और सर्टिफिकेट की मूल प्रति लगाकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि टीईटी सार्टिफि केट से संबंधित सीधे कोई भी शिकायती पत्र नहीं लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि टीईटी परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए है जबकि परीक्षा में साढ़े आठ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे

गड़बड़ी होने पर प्रार्थना पत्र डायट में ही दें : सचिव

Read more...